10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू में हो रहे आतंकी हमलों पर पर्रिकर बोले, अपना गिरता मनोबल उठाना चाहते हैं आतंकवादी

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि जम्मू में कल और आज के दो आतंकी हमले आतंकवादियों का मनोबल उंचा उठाने का एक प्रयास है जो सैन्य अभियान के चलते नीचे चला गया है.पर्रिकर ने जम्मू कश्मीर में आज हुए आतंकवादी हमले के बारे में सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘जब […]

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि जम्मू में कल और आज के दो आतंकी हमले आतंकवादियों का मनोबल उंचा उठाने का एक प्रयास है जो सैन्य अभियान के चलते नीचे चला गया है.पर्रिकर ने जम्मू कश्मीर में आज हुए आतंकवादी हमले के बारे में सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘जब विरोधियों का मनोबल नीचे होता है तो वे उसे उंचा उठाने के लिए वह ऐसी कोशिश करते हैं. ’’ उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई नाले हैं और ऐसे में कई बार उस क्षेत्र की पूरी तरह निगरानी में रख पाना मुश्किल होता है. अंतरराष्ट्रीय सीमा बीएसएफ की निगरानी में है.

आंकडे देते हुए पर्रिकर ने कहा कि इस साल सेना के अभियान में 26 आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हुआ. इससे साबित होता है कि सेना अच्छा काम कर रही है और खुफिया तंत्र में भी सुधार आया है.

जम्मू में आज फिर आतंकी हमला हुआ सांबा जिले में जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर सेना के एक शिविर पर आतंकवादियों ने गोलियां चलायीं.पर्रिकर ने कहा कि दो आतंकवादी मारे गए.कल जम्मू के कठुआ जिले में सेना की वर्दी में आए फिदायिन आतंकवादियों ने एक थाने पर हमला किया था जिसमें तीन सुरक्षा कर्मी और दो नागरिक मारे गए थे और एक पुलिस उपाधीक्षक समेत 11 अन्य लोग घायल हो गए थे.गोलीबारी में दो आतंकवादी भी मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें