10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानहानि मामला : केजरीवाल को दो बजे तक कोर्ट में पेश होने का निर्देश

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत ‘आप’ के दो अन्य नेताओं को आपराधिक मानहानि शिकायत के मामले में आज अपराह्न दो बजे अदालत में पेश होने का निर्देश देते हुए कहा कि उनकी अनुपस्थिति के संबंध में कोई कारण नहीं दिया गया है. […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत ‘आप’ के दो अन्य नेताओं को आपराधिक मानहानि शिकायत के मामले में आज अपराह्न दो बजे अदालत में पेश होने का निर्देश देते हुए कहा कि उनकी अनुपस्थिति के संबंध में कोई कारण नहीं दिया गया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मयूरी सिंह ने केजरीवाल, सिसोदिया और योगेंद्र यादव की गैर मौजूदगी पर कडा रुख अपनाते हुए कहा कि उनके दिल में ‘‘ कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं है.’’

हालांकि केजरीवाल, सिसोदिया और यादव ने वकीलों की हडताल का हवाला देते हुए आज के लिए निजी पेशी से छूट मांगी थी. उन्होंने कहा था कि यह मामला अहम चरण में है और वकीलों की उपस्थिति आवश्यक है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मुनीष गर्ग आज छुट्टी पर हैं इसलिए इस मामले को सुनवाई के लिए मजिस्ट्रेट सिंह के सामने रखा गया.

अदालत ने इससे पहले केजरीवाल, सिसौदिया और योगेंद्र यादव को आज व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होने का निर्देश दिया था क्योंकि अदालत को उनके खिलाफ आरोप तय करने के मुददे पर अपना फैसला सुनाना था. अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि छूट संबंधी याचिका में आरोपी की अनुपस्थिति के संबंध में कोई कारण नहीं दिया गया है.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सोमवार रात अरविंद बेंगलूरू से इलाज करवाकर दिल्ली लौटे हैं. आज सीएम केजरीवाल करीब 12 दिन बाद केजरीवाल दिल्ली सरकार की बागडोर संभालेंगे. वे 12 दिन पहले ही इलाज करवाने बेंगलूरू गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें