नयी दिल्ली : आज भारतीय जनता पार्टी के एकदिवसीय वर्कशॉप में वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने पार्टी प्रवक्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. स्वराज ने कहा कि टीवी पर बोलते वक्त शालीनता का ख्याल रखें, क्योंकि बोले गये शब्द वापस नहीं होते.
सुषमा स्वराज आज पार्टी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहीं थी. भाजपा के एक दिवसीय की राष्ट्रीय मीडिया वर्कशॉप में पार्टी की केंद्रीय चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेता, प्रवक्ताओं और मीडिया प्रभारियों को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मीडिया के समक्ष अपनी बात रखने के तौर तरीके बतायेंगे. गौरतलब है कि इस वर्कशॉप में लाल कृष्ण आडवाणी शिरकत नहीं कर रहे हैं.
दिन भर चलने वाली इस बैठक के उद्घाटन सत्र को अरूण जेटली भी संबोधित करेंगे. मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह समापन सत्र में अपनी बात रखेंगे. मोदी युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए शुरू से ही सोशल मीडिया और सूचना प्रौद्योगिकी के तमाम साधनों के इस्तेमाल पर जोर देते रहे हैं.
इस बैठक में वह प्रवक्ताओं को अपनी बात रखने के लिए उनके उपयोग के मंत्र बताएंगे. रविवार को मोदी और पार्टी के शीर्ष केंद्रीय नेता प्रदेश अध्यक्षों और पदाधिकारियोंको भी संबोधित करेंगे.