7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीमापुर में बलात्कार हुआ या नहीं? सरकार को चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार

नयी दिल्ली : दीमापुर बलात्कार मामले में नगालैंड की सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर बताया है कि आरोपी सैयद शरीफ खान के खिलाफ बलात्कार का आरोप स्पष्ट रूप से साबित नहीं हुआ है तथा चिकित्सा रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा की जा रही है. इस मामले पर खान और बलात्कार की कथित पीडिता […]

नयी दिल्ली : दीमापुर बलात्कार मामले में नगालैंड की सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर बताया है कि आरोपी सैयद शरीफ खान के खिलाफ बलात्कार का आरोप स्पष्ट रूप से साबित नहीं हुआ है तथा चिकित्सा रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा की जा रही है. इस मामले पर खान और बलात्कार की कथित पीडिता की चिकित्सा जांच की गई है.

आरोपी खान की भीड ने जेल से निकालकर हत्या कर दी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित पीडिता और आरोपी खान से लिए गए फोरेंसिक साक्ष्यों को गुवाहाटी स्थित केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है ताकि विशेषज्ञ राय मिल सके. नगालैंड सरकार की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उस होटल डी ओरिएंटल ड्रीम की भी जांच की गई जहां पीडिता के बयान के मुताबिक आरोपी उसे ले गया था.

इस होटल की सीसीटीवी फुटेज एवं जरुरी दस्तावेज लिए गए हैं. इसके मुताबिक खान की मदद में कथित तौर पर शामिल नगा युवक को भी गिरफ्तार किया गया था और उसे खान के साथ दीमापुर केंद्रीय कारागार भेजा गया था. बहरहाल, जब भीड ने बीते पांच मार्च को खान को जेल से बाहर निकाला तो नगा युवक को नहीं छुआ.

नगालैंड सरकार ने अवगत कराया गया है कि घटना में 63 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और पुलिस के 13 वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. 35 नागरिक घायल हुए जिनमें से एक की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें