नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि देश में संकट की स्थिति में महिलाओं की मदद के मकसद से वन स्टॉप क्राइसिस सेंटरों की स्थापना के लिए निर्भया कोष के तहत संचित 3,000 करोड रुपये की राशि का इस्तेमाल किया जाएगा.
Advertisement
निर्भया कोष का इस्तेमाल वन स्टॉप क्राइसिंग सेंटरों के लिए किया जाएगा: मेनका
नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि देश में संकट की स्थिति में महिलाओं की मदद के मकसद से वन स्टॉप क्राइसिस सेंटरों की स्थापना के लिए निर्भया कोष के तहत संचित 3,000 करोड रुपये की राशि का इस्तेमाल किया जाएगा. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यहां इंडिया वूमेंस प्रेस कोर्प […]
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यहां इंडिया वूमेंस प्रेस कोर्प में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम अगस्त तक वन स्टॉप क्राइसिस सेंटरों की स्थापना करेंगे और निर्भया कोष का इस्तेमाल इसके लिए किया जाएगा. ’’
उन्होंने कहा कि इन सेंटर को महिलाओं के लिए हेल्पलाइन से जोडा जाएगा. हर राज्य एवं केंद्र शासित क्षेत्र में ऐसे 36 केंद्रों की स्थापना के साथ इस कदम की शुरुआत होगी. इन केंद्रों को अस्पतालों में नहीं, बल्कि अलग इमारतों में शुरु किया जाएगा. निर्भया कोष की स्थापना साल 2013 में की गई थी. 16 दिसंबर, 2012 की बलात्कार की घिनौनी घटना की पीडिता लडकी को निर्भया कहा जाता है और यह कोष उसी के नाम पर है.
मंत्रालय के बजट में कटौती के संदर्भ में मेनका ने कहा, ‘‘यह सिर्फ पुनर्गठन है जहां कोष के कुछ हिस्सों को अब सिर्फ सीधे पर तौर पर राज्यों को आवंटित किया गया है ताकि आईसीडीसी तथा महिला एवं बच्चों के कल्याण की अन्य योजनाओं के लिए इनका इस्तेमाल हो सके. ’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement