बेंगलुरु : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविेंद केजरीवाल ने महिला दिवस के एक दिन पहले महिलाओं को सलाम किया है. उन्होंने कहा कि मेरी सफलता के पीछे दो महिलाओं का हाथ है. पहला मेरी पत्नी और दूसरी मेरी मां. जब मैं व्यवस्था से लड़ रहा था तो इन्होंने मेरा साथ दिया. मैं देश की सभी महिलाओं को सलाम करता हूं जो घर के साथ साथ बाहर का भी काम करतीं हैं.उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा कराने के लिए जाते वक्त यह ऑडियो टेप रिकार्ड कराया था जो आज जारी किया गया है. इसमें उन्होंने उन पुरूषों पर कटाक्ष किया है तो महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करते हैं. उन्होंने कहा है कि जो लोग घर में महिलाओं की इज्जत नहीं करते वे घर में महिलाओं की इज्जत क्या करेंगे.
आपको बता दें केजरीवाल अपनी खांसी और शुगर का इलाज कराने बेंगलुरु गये हुए हैं. उनके साथ उनके माता पिता भी हैं. उनका प्रकृतिक चिकित्सा संस्थान में आज लगातार तीसरे दिन भी इलाज जारी है. 46 वर्षीय आप नेता जिंदल नेचर क्योर इंस्टीट्यूट में 10 दिनों के लिए भर्ती हुए हैं. केजरीवाल लंबे समय से खांसी से परेशान हैं.इसके अलावा उनका शर्करा स्तर भी अनियंत्रित हो गया था. संस्थान की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बबीना नंदकुमार ने शुक्रवार को बताया कि सभी इलाज पूर्व कार्यक्रम के तहत चल रहा है और उन्हें कुछ मसाज दिए गए हैं. उनका शुक्रवार को कुछ और इलाज भी किया गया. उन्होंने कहा कि रक्त की जांच शुक्रवार को की गयी और इसकी रिपोर्ट कल आएगी. एक सौ एकड में फैले इस संस्थान में ‘‘नेस्ट’’ कहे जाने वाले निवास में केजरीवाल रह रहे हैं. इसमें दो शयनकक्ष, एक हॉल और एक इलाज कक्ष है.
संस्थान के चार डाक्टर केजरीवाल की निगरानी कर रहे हैं. इसमें एक एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ, एक फीजियोथिरेपिस्ट और एक योग विशेषज्ञ शामिल हैं.