23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जासूसी मामले में दो की तलाश

नयी दिल्ली : मंत्रालयों में कॉर्पोरेट जासूसी मामले में कथित तौर पर शामिल लोकेश शर्मा नामक शख्स के दो साथियों की तलाश जारी है जिनमें से एक महिला है. मामले में दर्ज दूसरी प्राथमिकी में पांच लोगों के नाम हैं जिनमें शांतनु सैकिया, प्रयास जैन और बिजली क्षेत्र से जुडे कंसल्टेंट लोकेश को हिरासत में […]

नयी दिल्ली : मंत्रालयों में कॉर्पोरेट जासूसी मामले में कथित तौर पर शामिल लोकेश शर्मा नामक शख्स के दो साथियों की तलाश जारी है जिनमें से एक महिला है. मामले में दर्ज दूसरी प्राथमिकी में पांच लोगों के नाम हैं जिनमें शांतनु सैकिया, प्रयास जैन और बिजली क्षेत्र से जुडे कंसल्टेंट लोकेश को हिरासत में ले लिया गया है वहीं दो अन्य फरार हैं.

लोकेश को सोमवार को अपराध शाखा ने कॉर्पोरेट जासूसी मामले में दूसरे मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तार किया था. जांच से जुडे एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लोकेश पिछले आठ साल से दस्तावेज लीक करने के काम में शामिल था. लोकेश की कंपनी में काम करने वाली सोनम गुप्ता नाम की महिला ग्राहकों को चोरी के दस्तावेज मेल करती थी.

एक अन्य आरोपी पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी में स्थित एक कंपनी का प्रबंधक है जो लोकेश का ग्राहक था. इन दोनों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं.’’ चाणक्यपुरी में अपराध शाखा के अंतरराज्यीय प्रकोष्ठ में जब्त दस्तावेजों की पडताल जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें