9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केदारनाथ में 23 और शवों का दाह संस्कार

देहरादून: केदारनाथ में आज मलबे से निकालकर 23 और शवों का दाहसंस्कार किया गया जबकि उत्तराखंड में उत्तरकाशी और रानीखेत सहित कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई और रुद्रप्रयाग जिले में एक जीप के उफनाई मंदाकिनी नदी में गिरने से उसमें सफर कर रहे चारों व्यक्ति बह गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज निकाले […]

देहरादून: केदारनाथ में आज मलबे से निकालकर 23 और शवों का दाहसंस्कार किया गया जबकि उत्तराखंड में उत्तरकाशी और रानीखेत सहित कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई और रुद्रप्रयाग जिले में एक जीप के उफनाई मंदाकिनी नदी में गिरने से उसमें सफर कर रहे चारों व्यक्ति बह गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज निकाले गये 23 शवों को मिलाकर अब तक केदारनाथ मंदिर के आसपास क्षेत्र में 188 शव निकालकर उनका दाह संस्कार किया जा चुका है.

खराब मौसम के बावजूद, पुलिस और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) के जवान आज भी केदारनाथ में फैले मलबे में दबे पड़े शवों को निकालने के काम में लगे रहे. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मंदिर के आसपास फैले मलबे में दबे पड़े भवनों की खिड़कियां और ग्रिल को तोड़कर पुलिस उपमहानिरीक्षक जी एस मर्तोलिया के नेतृत्व में पुलिस और एनडीआरएफ की एक संयुक्त टीम ने 23 और शवों को निकाला और उनका सम्मानपूर्वक दाह संस्कार किया. उन्होंने बताया कि दाह संस्कार से पूर्व शवों के डीएनए सैंपल, फोटोग्राफ तथा अन्य सामान को उनकी पहचान हेतु सुरक्षित रखा गया है. सूत्रों के अनुसार, शवों के पास से जेवर के अलावा बैग, डेबिट कार्ड, मार्कशीट और मोबाइल भी मिले हैं जिनसे शवों की पहचान में मदद मिलने की संभावना है.

पुलिस ने बताया कि दाहसंस्कार किये जाने वाले शवों का अगले दिन अस्थि विसजर्न भी किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि मलबे में से शवों के अलावा अब तक पांच लाख रुपये भी बरामद हुए हैं.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के सौंणी गांव में कल शाम एक जीप सड़क से फिसलकर बारिश से उफनाई मंदाकिनी नदी में गिर गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव अभियान चलाया लेकिन वाहन और यात्रियों का कुछ भी पता नहीं चला. उधर, उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के बाद ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेताला के आगे जगह-जगह भूस्खलन होने से यातायात अवरुद्ध हो गया. जिले के गुफियाड़ा इलाके में भारी बारिश के चलते बिजली का खंभा गिरने से आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी.ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी मलबा आने से जोशीमठ और रुद्रप्रयाग के बीच कई जगह अवरुद्ध है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में सबसे ज्यादा 80 मिमी बारिश हुई जबकि अल्मोड़ा के रानीखेत में 50 मिमी बारिश दर्ज की गयी. अगले 24 घंटों के दौरान मौसम विभाग ने ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और छिटपुट जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. रुद्रप्रयाग में अधिकारियों ने बताया कि गत 31 जुलाई को मंदाकिनी नदी में बह गये अल्मोड़ा के उपजिलाधिकारी अजय अरोड़ा को खोजने के प्रयासों में आज भी सफलता नहीं मिली.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel