मुंबई : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की यहां के एक अस्पताल में फेफड़े की बीमारी के लिए सर्जरी हुई. बताया जा रहा है कि सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और शिंदे स्वस्थ है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. इस सर्जरी में लगभग डेढ़ घंटे का वक्त लगा. उनके निकटवर्ती सूत्रों ने बताया कि 71 वर्षीय कांग्रेस नेता ‘‘शिंदे संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लेंगे.’’
सूत्रों ने कहा, ‘‘यह छोटा ऑपरेशन था.’’ बहरहाल शिंदे की बेटी और कांग्रेस विधायक प्रणिती ने बताया कि सजर्री के बाद उनके पिता ठीक हैं.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, मुख्य सचिव जयंत बंठिया और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से कल मुलाकात की थी और हज हाउस में चव्हाण की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में भी शिरकत की थी. वर्ली में उन्होंने नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के समारोह में भी हिस्सा लिया था.