9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव सर्वेक्षण को खारिज कर मोदी ने विकास के लिए भाजपा को वोट देने अपील की

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर नगर में भीड़ से भरी सभा को संबोधित किया. अपार भीड से आह्लादित मोदी ने दिल्ली के लोगों से शिकायती लहजे में बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी रैली में इतनी लोगों की भीड़ कभी दिखाई नहीं दी. […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर नगर में भीड़ से भरी सभा को संबोधित किया. अपार भीड से आह्लादित मोदी ने दिल्ली के लोगों से शिकायती लहजे में बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी रैली में इतनी लोगों की भीड़ कभी दिखाई नहीं दी. उन्होंने भीड़ की तरफ इशारा करते हुए इशारों ही इशारों में इसे भाजपा की संभावित विजय का प्रतीक बताया. उन्होंने 15 साल की कांग्रेस के शासन और एक साल केजरीवाल द्वारा बर्बाद किये जाने को लेकर कहा कि हमें 16 साल के गड्ढे को 5 साल में भरना है.

राजनैतिक विशेषज्ञ उनके इस बयान को " राजनैतिक समझदारी" के तौर पर दिया गया बयान मानते हैं. बहुतों की राय में उन्होंने ऐसा तमाम सर्वे में आम आदमी पार्टी की विजय की संभावना से हतोत्साहित हुए कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और नया जोश भरने के लिए किया. तमाम तरह के सर्वे को खारिज करते हुए उन्होंने बतलाया कि ये वही सर्वे हैं जिन्होंने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में तीन लाख वोटों से उनकी पराजय की घोषणा की थी. उनहोंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे ही सर्वे में दिल्ली के अंदर भारतीय जनता पार्टी के भारी पराजय की घोषणा की गयी थी. पर दिल्ली की जनता ने भाजपा पर भारी विश्वास जताते हुए पूरी की पूरी सातों सीट भाजपा की झोली में डाल दी.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और उनकी सरकार भ्रष्टाचार पर किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं है. उनकी सरकार के अंदर भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है.

हालांकि इस बात को प्रमाणित करने के लिए उन्हें यूपीए सरकार द्वारा घोषित डीबीटीएस स्कीम का हवाला देना पडा. उन्होंने आगे कहा कि 10 करोड से अधिक परिवारों को सीधे-सीधे रसोई गैस से जुडी सब्सिडी का लाभ उनके खाते में पहुंचाया जा रहा है. गौरतलब है कि यह स्कीम यूपीए सरकार के द्वारा घोषित की गयी थी.

एक बार फिर दलित वोट बैंक के महत्व को समझते हुए उन्होंने दिल्ली की जनता से झुग्गी झोपडी की जगह पक्के मकान देने का वादा किया. उन्होंने आगे मकान के साथ-साथ बिजली, पानी, शौचालय और विद्धालय देने का भी वादा किया. उन्होंने गरीबी की चर्चा करते हुए कहा की एक मजदूर जब 10-12 घंटे के मेहनत के बाद घर आकर अपने पांव फैलाकर आराम करना चाहता है तो उसे यह भी नसीब नहीं होता. उनकी सरकार गरीबी के उन्मूलन के लिए हर हाल में कृतसंकल्प है.

अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रुप में आम आदमी पार्टी की पहचान करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर झूठी अफवाह फैलायी गयी कि रिटायरमेंट की उम्र 60 से घटाकर 58 वर्ष की जा रही है. आगे इस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आप हमेशा से झूठी अफवाह फैला रही है. अपने को ईमानदार बताने वाली आप पार्टी का कच्चा चिट्ठा खुलकर जनता के सामने आ गया है. उन्होंने आगे कहा कि जनता बार-बार धोखा नहीं खा सकती है .

दिल्ली की जनता से उन्होंने वोट की अपील करते हुए कहा कि अगर आप चाहते हैं कि दिल्ली में स्थिरता के साथ विकास हो तो आप लोग हमें आशीर्वाद दीजीए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें