21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब : ‘विदेशियों’ से ठगी करने वाले 30 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 34 मोबाइल और लाखों नकद बरामद

पंजाब की लुधियाना पुलिस ने शुक्रवार को एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर विदेशियों सहित विभिन्न लोगों को धोखा देने के आरोप में 30 लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Cyber Frauds Arrested In Ludhiana, Punjab : पंजाब की लुधियाना पुलिस ने शुक्रवार को एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर विदेशियों सहित विभिन्न लोगों को धोखा देने के आरोप में 30 लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एक बड़ी सफलता में, लुधियाना पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और एक गिरोह के 30 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने खुद को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के तकनीकी सेवा प्रदाता के रूप में पेश किया और नागरिकों, मुख्य रूप से विदेशियों से मोटी रकम की ठगी की.’’

गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं शामिल, 34 मोबाइल बरामद

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि गिरोह के गिरफ्तार सदस्य मेघालय, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड, दिल्ली और पंजाब से हैं. लुधियाना के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के कब्जे से 34 मोबाइल फोन और 1,17,000 रुपये नकद के साथ कई इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी बरामद किए गए. पुलिस ने कहा कि गिरोह के सदस्य दुनिया भर के लोगों को फोन करते थे और खुद को शीर्ष कंपनियों के ग्राहक सहायता अधिकारियों के रूप में पेश करते थे. फिर वे ग्राहकों को एक ईमेल भेजते थे जिसमें एक फोन नंबर लिखा होता था.

जानिए कैसे बनाते थे शिकार ?

पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह ने कहा, ‘‘जब कोई अनजान ग्राहक उस नंबर पर कॉल करता, तो जालसाज उन्हें बताते कि उनका मोबाइल फोन हैक हो गया है और उनकी सभी बैंकिंग जानकारी खतरे में है और वे उनसे अपनी बैंक जानकारी साझा करने के लिए कहते.’’ उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपी ग्राहक की बैंकिंग जानकारी का खुलासा करने के लिए एक फॉर्म भेजकर जानकारी एकत्र कर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे.

Also Read: अनुमति के बिना सुप्रीम कोर्ट पहुंचा यासीन मलिक, परिसर में मची सनसनी, जानें पूरा मामला

गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 25 से 35 साल के बीच

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है और उनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा तक है. इसने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग अलग-अलग राज्यों से हैं और गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस ने कहा कि उनमें से ज्यादातर के माता-पिता मजदूर हैं और आसानी से पैसे कमाने के लालच ने उन्हें इस ओर आकर्षित किया.

मंत्रालय की साइबर पोर्टल और नंबर पर दर्ज कराए शिकायत

आपको बता दें कि अगर आप भी धोखाधड़ी के शिकार होते है तो उसकी तुरंत शिकायत दर्ज कराए. अपने संबंधित थाना में शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ धोखाधड़ी की शिकायत आप नेशनल हेल्पलाइन नंबर 155260 पर भी करवा सकते हैं. जैसे ही आपके साथ कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है, वैसे ही इस नंबर पर कॉल करे. उसके बाद आप मंत्रालय की साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

स्कैम किया हुआ पैसा कैसे मिल सकता है वापस ?

अगर आपके साथ भी पैसों से संबंधित स्कैम हुआ है और आप अपना पैसा वापस लेना चाहते है तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और उन्हें बताएं कि क्या हुआ है और पूछें कि क्या आपको रिफंड मिल सकता है. यदि आपने किसी घोटाले के कारण किसी को पैसा हस्तांतरित किया है तो अधिकांश बैंकों को आपको प्रतिपूर्ति करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें