हिसार : हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार को एक टेंपो के ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत हो गयी. तीन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बतायी जा रही है उनका ईलाज हिसार के अस्पताल में चल रहा है. मरने वालों मे चार महिला समेत पांच बच्चे भी शामिल है.
Train accident in Hisar (Haryana), 12 people of a family died. pic.twitter.com/AgtOs9gEy0
— ANI (@ANI) January 26, 2015
शुरूआती जानकारी के अनुसार घटना हिसार से लगभग 30 किसी की दूरी पर सरसोत गांव में घटी. एक टेंपो में सवार होकर बालक गांव के लोग एक कार्यक्रम में हिस्सा लने के लिए जा रहे थे. टेंपो में 15 लोग सवार थे.अचानक गाड़ी खराब हो गयी और पटरी पर ही रूक गयी. इसके बाद टेंपो धुरी- सिरसा पैसेंजर की चपेट मे आ गयी. जानकारी के अनुसार मरने वालों में टेंपो का चालक भी शामिल है.

