Advertisement
ये रहा ओबामा के आज के लंच का भारतीय मीनू
नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र यानि भारत में उसके गणतंत्र दिवस के समारोह में भाग लेने आये हैं. ओबामा की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें यहां […]
नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र यानि भारत में उसके गणतंत्र दिवस के समारोह में भाग लेने आये हैं.
ओबामा की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें यहां हैदराबाद हाउस में दिन के भोजन पर आमंत्रित किया है. आइये जानते हैं कितना खास है मोदी का ओबामा को दिए जाने वाले भोज का मीनू.
इस मीनू में शतावर का शोरबा, अनानास और पनीर का सूला, नदरू के गूलर, पनीर लबाबदार जैसी भारतीय सब्जियां हैं तो उसके अलावा कच्चे केले और मेथी का साग, मिक्स वेजिटेबल कलौंजी, गुजराती कढ़ी, मटर पुलाव, कई तरह की रोटियां, नान वगैरह रखे गए हैं.
भोजन के अंत में खाने के लिए दिए जानी वाली मीठी डिश में गाजर का हलवा, गुलाब जामुन और फ्रेश फ्रूट रखे गए हैं.
भोजन के अंत में पीने के लिए दक्षिण भारतीय तरीके से बनाई गयी कॉफ़ी और हर्बल चाय का विकल्प भी मौजूद रहेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके इस भोज के मीनू की जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement