10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में इस साल स्वाइन फ्लू से मौत का दूसरा मामला, आठ नये मामले दर्ज

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस साल स्वाइन फ्लू से मौत का दूसरा मामला आज सामने आया जिसमें पूर्वी दिल्ली के 30 वर्षीय एक शख्स की यहां एक निजी अस्पताल में एच1एन1 वायरस के संक्रमण से मृत्यु हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार युवक की हालत गंभीर थी और वह लगातार […]

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस साल स्वाइन फ्लू से मौत का दूसरा मामला आज सामने आया जिसमें पूर्वी दिल्ली के 30 वर्षीय एक शख्स की यहां एक निजी अस्पताल में एच1एन1 वायरस के संक्रमण से मृत्यु हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार युवक की हालत गंभीर थी और वह लगातार वेंटिलेटर पर था. आज स्वाइन फ्लू के आठ नये मामले भी सामने आये हैं और इस साल इस बीमारी के कुल 31 मामले अब तक दर्ज किये जा चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग में सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रभारी अतिरिक्त निदेशक चरण सिंह ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाहर के पडोसी क्षेत्रों में मौत के मामलों को राष्ट्रीय राजधानी के आंकडों में शामिल नहीं किया जाता. हमारे रिकॉर्ड के अनुसार दिल्ली में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू से मौत के दो मामले सामने आये हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें