नयी दिल्ली : बीजेपी के विधायकों और सांसद की हरकतों से लगातार पार्टी की छवि खराब हो रही है. इस बार बीजेपी को मुश्किलों में राजस्थान के कोटा उत्तर से बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल ने डाल दिया है. उन्होंने सीएमओ डॉ आर. एन. यादव से बदसलूकी की और उन्हें धमकाया. उनकी यह हरकत तीसरी आंख यानि कैमरे में कैद हो गई.
मीडिया में चल रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह सीएमएचओ को गालियां दे रहे हैं. बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल पर आरोप है कि उन्होंने अपने चेहते कार्यकर्ता मोर्य को मोईकलां मेडिकल सेंटर में नौकरी दिलाने के लिए सीएमओ आर एन यादव को फोन कर धमकी दी और गालियां दीं.
साढ़े 6 मिनट के इस वीडियो के सामने आने के बाद विधायक की मुश्किलें बढ़ गई है. इस मामले के बाद सीएमओ ने उनपर केस दर्ज कराया है. अपनी सख्ती के लिए पहचाने जाने वाली राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने पूरे मामले की जांच कराने का फैसला किया है जिसके बाद बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
विधायक के गाली-गलौज और धमकी दिए जाने से सीएमओ काफी परेशान हैं. यादव ने कहा है, ‘इस माहौल में उनके अंदर अब नौकरी करने की इच्छा नहीं है. मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा.’
उल्लेखनीय है कि इससे पहले साध्वी निरंजन ज्योति के बयान से बीजेपी की किरकिरी हो चुकी है यही नहीं कर्नाटक विधानसभा में प्रियंका गांधी का फोटो देखते पार्टी विधायक पहले ही चर्चे में आ चुके हैं.