8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुए मुरली देवड़ा, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सोनिया ने शोक प्रकट किया

मुंबई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली देवड़ा आज पंचतत्व में विलीन हो गये.आज शाम उनका मुंबई में दाह संस्कार किया गया. वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. देवड़ा को श्रद्धाजंलि देने कई दिग्गज नेता पहुंचे जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी […]

मुंबई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली देवड़ा आज पंचतत्व में विलीन हो गये.आज शाम उनका मुंबई में दाह संस्कार किया गया. वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. देवड़ा को श्रद्धाजंलि देने कई दिग्गज नेता पहुंचे जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे

वह 77 वर्ष के थे. मित्रों के बीच मुरली भाई के रूप में लोकप्रिय मुरली देवड़ा ने सुबह करीब तीन बजकर 25 मिनट पर अंतिम सांस ली. उनके परिजनों ने यह जानकारी दी. उनके परिवार में उनकी पत्नी तथा दो बेटे शामिल हैं, जिनमें पूर्व सांसद मिलिंद देवडा भी हैं.

यूपीए शासनकाल के दौरान पेट्रोलियम और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रलयों की कमान संभालने वाले देवड़ा इस समय राज्यसभा सदस्य के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर रहे थे. देवड़ा सर्वाधिक लंबे समय तक देश के पेट्रोलियम मंत्री रहे और उन्होंने अपने चार दशकों के राजनीतिक सफर में पार्टी और सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों को संभाला. वह दक्षिण मुंबई से चार बार लोकसभा के लिए चुने गए और वह 22 सालों तक मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. गांधी परिवार के वफादार और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विश्वासपात्र रहे देवड़ा पार्टी के लिए धन संग्रहण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे जिनके देश के जाने-माने उद्योपगतियों के साथ निजी संबंध थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेताओं और अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा के निधन पर आज शोक जताया और कहा कि अपने मिलनसार स्वभाव के कारण वह सभी दलों के बीच लोकप्रिय थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ कल ही मैंने श्री मुरली देवडा के परिवार वालों से बात की थी और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा था. आज यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर सुनकर बहुत बुरा लगा.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ श्री मुरली देवडा के निधन पर मैं देवड़ा परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’ मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ एक समर्पित नेता , श्री मुरली देवड़ा के गर्मजोशी भरे स्वभाव ने उन्हें सभी दलों में लोकप्रिय बनाया था. उनके निधन की खबर दुखदायी है.’’ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि देश ने एक वरिष्ठ सांसद खो दिया.

संसदीय मामलों के मंत्री नायडू ने कहा, ‘‘ मैं मुरली देवड़ा के निधन से बहुत उदास हूं. हमने एक वरिष्ठ सांसद और एक अनुभवी प्रशासक खो दिया.’’ देवड़ा के पार्टी सहयोगी दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘ मुरली भाई नहीं रहे. मेरे लिए यह निजी क्षति है. एक महान देशभक्त और कांग्रेस के बेहद सम्मानित नेता, हमें उनके विनोदी स्वभाव और अनुभवी सुझावों की कमी खलेगी.’’ कांग्रेस महासचिव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘ जितने भी लोगों से मिला हूं उनमें वह सबसे अधिक मधुर स्वभाव वाले लोगों में से एक थे. सभी दलों में उनके मित्र थे. हमें हमेशा उनकी याद आएगी. परिवार के प्रति संवेदना.’’ कांग्रेस नेता अजय माकन ने उन्हें एक मजबूत स्तंभ बताया.

देवड़ा के पार्थिव शरीर को आज दोपहर 12 बजे से दो बजे तक मुंबई कांग्रेस कार्यालय में रखा जाएगा ताकि पार्टी कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकें. दिन में बाद में उनका अंतिम संस्कार चंदनबाड़ी श्मशान घाट में किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें