12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 वर्षीय लड़की ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, DNA टेस्ट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, जानिए पूरा मामला

Twin Brothers from Different Father: जुड़वा बच्चों को जन्म देने की खबर तो कई बार सुनी होगी, लेकिन ब्राजील से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 वर्षीय लड़की ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.

Twin Brothers from Different Father: जुड़वा बच्चों को जन्म देने की खबर तो कई बार सुनी होगी, लेकिन ब्राजील से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 वर्षीय लड़की ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि जुड़वा बच्चों के पिता अलग-अलग है. डॉक्टर खुद इस मामले को सुनकर हैरान हो गए. जहां एक ओर कई डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है वहीं कुछ डॉक्टर्स का मानना है कि ऐसी दुर्लभ घटनाएं हो सकती हैं और ये दस लाख में एक केस में देखा जा सकता है.

बच्चों के असली पिता के बारे में हुई उलझन तो कराया डीएनए टेस्ट

बता दें कि ये चौंकाने वाला मामला ब्राजील में गोआस प्रांत के मिनेरियोस जिले का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां एक लड़की ने एक ही दिन दो पुरुषों के साथ संबंध बनाये और 9 महीने बाद जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. जब जुड़वा बच्चों के असली पिता के बारे में उलझन हुई तो सच्चाई जानने के लिए डीएनए टेस्ट कराया गया जिसमें यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लड़की ने भी जब रिपोर्ट देखी तब वह हैरान रह गई.

एक युवक को ही मान रही थी दोनों बच्चों का पिता

मीडिया ने जब लड़की से बात कि तो उसने बताया कि वह एक युवक को ही दोनों बच्चों का पिता मान रही थी, मगर टेस्ट में वह केवल एक बच्चे का पिता निकला. लड़की ने कहा कि मैंने उसी दिन किसी अन्य व्यक्ति से भी संबंध बनाए थे इसलिए उसे टेस्ट करने के लिए बुलाया. जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मैं ये देखकर हैरान हूं और ये नहीं जान सकी कि ऐसा भी हो सकता है. बता दें कि दोनों बच्चे रंग रूप में बेहद समान हैं.

Also Read: West Bengal News: पीएम मोदी पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना, अनुब्रत मंडल को लेकर कह दी ये बड़ी बात

दुनिया में अब तक ऐसे 20 मामले आ चुके हैं सामने

कुछ विशेषज्ञों ने बताया कि ऐसी घटना बहुत ही दुर्लभ है लेकिन असंभव नहीं है. वैज्ञानिक रूप से इसे हेटेरोपेरेंटल सुपरफेकंडेशन नाम दिया गया है. ऐसा तब हो सकता है जब एक ही मां के दो अंडे अलग-अलग पुरुषों द्वारा निषेचित किए जाते हैं. हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है. दुनिया में अब तक ऐसे 20 दुर्लभ मामले सामने आ चुके हैं. लड़की ने बताया कि बच्चे अब 16 महीने के हो गए हैं. इनमें से एक बच्चे का पिता उन दोनों बच्चों की देखभाल कर रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel