21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal News: पीएम मोदी पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना, अनुब्रत मंडल को लेकर कह दी ये बड़ी बात

West Bengal News: सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन केंद्र ने उनकी आधिकारिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए मुझे आमंत्रित नहीं किया.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने इस बार नेताजी की मूर्ति के उद्घाटन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, “मुझे बुरा लगता है कि वे अब दिल्ली (Delhi) में नेताजी की मूर्ति बना रहे हैं. पहले से मौजूद मूर्ति के बारे में क्या? मुझे एक अंडर सेक्रेटरी का पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आज प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम शुरू होने से पहले आप वहां आ जाएं. क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं?”

पंचायत और लोकसभा चुनाव को लेकर फूंका बिगूल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) और लोकसभा चुनाव को लेकर बिगूल फूंक दिया है.उन्होंने कहा कि अगले साल पंचायत चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव में जीत हमारी होगी। चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैै.

मुख्यमंत्री का स्लोगन : ‘बीजेपी चाई ना चाकरी चाइ’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक नया नारा दिया है ‘बीजेपी चाई ना चाकरी चाइ’ यानि की बंगाल के युवा को भाजपा नहीं नौकरी चाहिए.ऐसे में राज्य भर में यह स्लोगन चलाया जाएगा.क्योंकि बंगाल में बेरोजगारी के लिए भाजपा जिम्मेदार है.

Also Read: West Bengal : पंचायत चुनाव को लेकर आज तैयार होगी रणनीति, दिशा दिखाएंगी ममता

ममता अभिषेक अलग नहीं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मीडिया में बात फैलाई जा रही है कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) अलग है.तो ऐसा नहीं हो सकता है कभी अलगाव नहीं हो सकता.भाजपा को 2021 में करारी हार मिली है आगे भी मिलेगी.तृणमूल बदले की नहीं बदलाव की राजनीति करती है.

Also Read: Sarkari Naukri: बंगाल में 89 हजार लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, ऑनलाइन विवरण जमा करने की तारीख बढ़ी

अनुब्रत को बाहर निकालना है : ममता

मुख्यमंत्री ने बीरभूम के तृणमूल कर्मियों को निर्देश दिया है कि केष्टो को वीर की तरह सम्मान देते हुए जेल से बाहर लाना होगा‌. मामूल हो कि अनुव्रत मंडल( Anuvrat Mandal) पशु तस्करी मामले में जेल में है.दूसरी ओर कहा कि भाजपा केन्द्र जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है.बंगाल में उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा.

शेख हसीना की भारत यात्रा को लेकर केंद्र की आलोचना की

ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकी उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) की भारत यात्रा को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि ये पहली बार है जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत आईं और मुझसे मिलने की इच्छा के बावजूद बंगाल नहीं आईं. उन्होंने कहा कि, “बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन केंद्र ने भारत की उनकी आधिकारिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए मुझे आमंत्रित नहीं किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel