नई दिल्ली : अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आज मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच भारत और अमेरिका के सामरिक रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा हुई.
केरी ने भारत-अमेरिका सामरिक संवाद के चौथे दौर की बैठक के बाद सिंह से मुलाकात की. भारत-अमेरिका सामरिक संवाद के चौथे दौर की बैठक में सुरक्षा, रक्षा, परमाणु और व्यापार समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
सिंह और केरी ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के साथ ही क्षेत्र के हालात पर चर्चा की. दोनों ने अफगानिस्तान पर चर्चा की जहां से अमेरिकी सेना अगले साल हट रही है. सामरिक संवाद के दौरान दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने सहयोग को विस्तार देने और उन्हें गहरा बनाने के तरीकों पर चर्चा की.