11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुदहुद चक्रवात : चंद्रबाबू नायडू ने फोन पर पीएम मोदी को दिया हालात का ब्योरा

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर चक्रवात हुदहुद के बारे में बातचीत की और नायडू ने केंद्र की सहायता के लिए उनका आभार प्रकट किया. नायडू को मोदी का फोन उस समय आया जब वह संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. नायडू ने चक्रवात के […]

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर चक्रवात हुदहुद के बारे में बातचीत की और नायडू ने केंद्र की सहायता के लिए उनका आभार प्रकट किया. नायडू को मोदी का फोन उस समय आया जब वह संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. नायडू ने चक्रवात के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. राज्य के तीन जिले इस चक्रवात की चपेट में हैं.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा रडार से संपर्क टूट गया है. हम अभी क्षति का विश्लेषण कर रहे हैं. नायडू चक्रवात की प्रगति और राहत एवं बचाव कार्यो के बारे में मीडिया को जानकारी देने के लिए उस दौरान संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

नायडू ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘ हमने राहत एवं बचाव कार्य के लिए और सामग्री एकत्र किए हैं. मैं आपका आभारी हूं. भारत सरकार ने काफी अच्छा काम किया है.’’ प्रधानमंत्री ने नुकसान कम करने के लिए राज्य के प्रयासों की सराहना की. मोदी ने नायडू को स्थिति से निबटने के लिए हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने मोदी से कहा कि वह शाम में विशाखापत्तनम रवाना हो रहे हैं और उन्हें उनकी मदद की आवश्यकता है. नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी ने जानमाल का नुकसान कम करने के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों को लेकर राज्य सरकार की सराहना की. प्रधानमंत्री ने चक्रवात की तैयारियों की समीक्षा के लिए कल एक आपात उच्चस्तरीय बैठक की थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज हवाओं और बारिश के कारण बचाव एवं राहत कर्मी भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

चक्रवात के कारण राज्य और पड़ोसी ओडिशा में पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि बिजली एवं संचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

नायडू ने कहा कि संपत्ति को व्यापक नुकसान होने की खबर है और अगले तीन-चार घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं.

उन्होंने कहा कि हवा काफी तेज गति 190 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से चल रही है. इसके साथ ही भारी बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को घरों के अंदर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं और इस वजह से हम काफी जानें बचा सके. लेकिन काफी क्षति हुयी है और इमारतों, पुलों पेड़ों और फसलों को नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें