17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुदहुद चक्रवात : पीएम ने की आंध्र सीएम से बात, कहा हर संभव करेंगे मदद

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को राज्य में और पड़ोसी ओडिशा में चक्रवाती तूफान हुदहुद से निपटने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. हुदहुद चक्रवात से अबतक पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है. प्रधानमंत्री ने शनिवार को ही एक आपात उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर तूफान […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को राज्य में और पड़ोसी ओडिशा में चक्रवाती तूफान हुदहुद से निपटने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. हुदहुद चक्रवात से अबतक पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
प्रधानमंत्री ने शनिवार को ही एक आपात उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर तूफान से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था और आज नायडू से बात कर राहत और बचाव कार्यो पर चर्चा की. मोदी ने कल अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि राहत और बचाव अभियान सुगमता से चले और लोगों को उसी समय तूफान के बारे में जानकारी मिलती रहे.
मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संपर्क में रहने को कहा है. कल की बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, गृह सचिव, रक्षा सचिव और मौसम विभाग तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था.
कैबिनेट सचिव अजीत कुमार सेठ ने इस संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री न केवल आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बारे में चिंतित हैं बल्कि चाहते हैं कि अन्य राज्यों को भी अलर्ट किया जाए जहां भारी बारिश हो सकती है. सेठ ने कहा कि हमने ऐसा ही किया है. कैबिनेट सचिव के अनुसार प्रधानमंत्री ने जहां कल रात हालात की समीक्षा की, वहीं वह खुद करीब से हालात पर नजर रख रहे हैं और आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के मुख्य सचिवों के साथ दिन में दो बार बैठक कर रहे हैं.
पीएम के निर्देशों का किया पालन :सेठ
कैबिनेट सचिव अजीत कुमार सेठ ने कहा, ‘‘ हमने ऐसा कर दिया है.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल रात स्थिति की समीक्षा की और वह स्वयं स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं तथा आंध्रप्रदेश एवं ओडिशा के प्रधान सचिवों से दिन में दो बार बैठक कर रहे हैं.
सेठ ने चक्रवात प्रभावित विशाखापत्तनम के निवासियों को तीव्र हवाओं का दूसरा चरण पूरा होने तक सावधानी बरतने का सुझाव दिया है. उन्होंने इस चुनौती से निपटने में केंद्र और राज्य की एजेंसियों के योगदान की सराहना की.उन्होंने कहा कि चक्रवात के प्रवेश करने के समय शुरुआती प्रभाव ङोलने के बाद शांत स्थिति देखने को मिली, लेकिन इसके बाद हवा की रफ्तार ने फिर गति पकड़ी और उसी स्थिति में पहुंच जायेगी जो तट पर प्रवेश करने के समय रही थी.
सेठ ने कहा कि चक्रवात के कारण हुए नुकसान का सरकार के पास अभी कुल अनुमान नहीं है. ‘‘ राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियां काम में लगी हुई हैं. उन्होंने अपना काम किया है. सेना, नौसेना और सभी एजेंसियां लगी हुई हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों सरकारें पूरी तरह से तैयार हैं. हम उनके साथ स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. दोनों साथ काम कर रहे हैं. इन्होंने जरूरी एहतियात बरती है और स्थानीय आबादी को सतर्क कर दिया है.’’ एनडीआरएफ ने विशाखापत्तनम में तैनात टीमों की संख्या को दोगुना कर दी है, ताकि तेजी से राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके.
कैबिनेट सचिव सेठ ने चुनौती से निबटने में केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों के प्रयासों की तारीफ की. तेज चक्रवाती तूफान हुदहुद ने आज विशाखापत्तनम में दस्तक दी. जिसके साथ आंध्र प्रदेश के तीन तटीय जिलों में मूसलधार बारिश हो रही है और राज्य में तथा पड़ोसी प्रदेश ओडिशा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. तूफान के कारण बिजली आपूर्ति में अड़चन आयी है और संचार संपर्क टूट गये हैं.
डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित निकाला : चंद्रबाबू नायडू
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि संपत्ति को बड़ा नुकसान होने की खबरें हैं और अगले तीन से चार घंटे संवेदनशील हैं. उन्होंने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिये हैं क्योंकि इससे कई जानें बच सकती हैं. लेकिन इमारतों, पुलों, पेड़ों और फसलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘संचार संपर्क पूरी तरह तबाह हो गया है. हम बचाव की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारा प्रशासन जहां तक संभव है पहुंच रहा है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज हवाओं और बारिश के प्रभाव से बचाव और राहत दल सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक 1.5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.नायडू ने कहा, ‘‘और तीन से चार घंटे भारी बारिश होगी. अब हमें कड़ी नजर रखनी है. लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और हमारे राहत तथा बचाव दलों को भी दिक्कत आ रही है. कुछ लोग एक टापू पर फंस गये हैं. एनडीआरएफ का दल उन्हें निकालने गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ घंटे महत्वपूर्ण हैं. हमने उन्हें आगाह किया है. लाखों लोगों को बचा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें