21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हुडहुड’ चक्रवात का बढता खतरा, शनिवार को तेज बारिश की आशंका

नयी दिल्ली: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक‘हुडहुड’ चक्रवात ओडिशा और आंध्रप्रदेश के तट की ओर बढ रहा है तथा आशंका जतरयी जा रही है कि यह अगले 12 घंटों में भीषण चक्रवाती तुफान का रूप ले सकता है. आज दिए बुलेटिन में भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि आज सुबह 8 बज […]

नयी दिल्ली: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक‘हुडहुड’ चक्रवात ओडिशा और आंध्रप्रदेश के तट की ओर बढ रहा है तथा आशंका जतरयी जा रही है कि यह अगले 12 घंटों में भीषण चक्रवाती तुफान का रूप ले सकता है.

आज दिए बुलेटिन में भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि आज सुबह 8 बज कर 30 मिनट के आसपास चक्रवात गोपालपुर से 780 किमी दक्षिण पूर्व की ओर था तथा विशाखापट्नम से 770 किमी दक्षिण पूर्व में था. जबकि कल पूर्वाह्न 11 बज कर 30 मिनट पर यह चक्रवात गोपालपुर से 1100 किमी दक्षिण पूर्व में और विशाखापटनम से 1150 किमी दक्षिण पूर्व में था.

बुलेटिन में चक्रवात के अगले 12 घंटों में भीषण रूप लेने केक बारे में बताया गया तथा आने वाले 24 के दौरान इसके प्रचंड होने की चेतावनी दी गयी है.मौसम वि‍भाग ने अपने बयान में कहा है कि ’12 अक्तूबर को दोपहर के पहले तक यह चक्रवात उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटीय हिस्से को पार कर जाएगा’. बहरहाल अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के उपर इस चक्रवात की वजह से ‘किसी प्रतिकूल मौसम का पूर्वानुमान न होने’ के कारण इस द्वीपसमूह के लिए ‘डी-वार्निंग’ जारी की गई है.

मौसम विभाग ने उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटीय हिस्से और दक्षिणी ओडिशा के लिए तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है.बुलेटिन में यह भी कहा गया है ‘चक्रवात के प्रभाव की वजह से 11 अक्तूबर की शाम से दक्षिणी ओडिशा के ज्यादातर इलाकों में 6.5 सेमी से 12.4 सेमी की भारी बारिश होगी, कुछ इलाकों में 12.5 सेमी से 24.4 सेमी की अत्यधिक बारिश होने की भी आशंका है. जबकि कुछ भागों में 24.5 सेमी से भी अधिक भीषण बारशि होने के आसार हैं.

बुलेटिन में बताया गया कि उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम जिलों में भी इसी तरह बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी आंध्रप्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटीय हिस्सों में हवाओं की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटा हो रही है जो 11 अक्तूबर की सुबह तक 70 किमी प्रति घंटा तक हो जाएगी.

‘इसके बाद 12 अकटूबर से हवाओं की गति 130 से 140 किमी प्रति घंटा और फिर 150 किमी प्रति घंटा तक हो जाएगी’. विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि समुद्र में 11 अक्तूबर की सुबह से उंची लहरें उठेंगी. 12 अक्तूबर की सुबह से लहरें भयावह रुप ले लेंगी. चक्रवात के प्रभाव की वजह से कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. बिजली और संचार की लाइनें आंशिक रुप से बाधित होंगी. रेल और सडक यातायात भी प्रभावित होगा तथा उडते मलबे से भी खतरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें