15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान की फायरिंग में अब तक सात भारतीय की मौत, पीएम आज लेंगे हालात का जायजा

श्रीनगर : पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कई दिनों से जारी फायरिंग में अबतक सात भारतीय नागरिकों की मौत हो गयी है. सोमवार के तड़के की गयी फायरिंग में पांच भारतीय नागरिक, मंगलवार देर रात व बुधवार को तड़के की गयी फायरिंग दो भारतीय महिलाओं की मौत हो गयी है. इसके अलावा कई दिनों से जारी […]

श्रीनगर : पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कई दिनों से जारी फायरिंग में अबतक सात भारतीय नागरिकों की मौत हो गयी है. सोमवार के तड़के की गयी फायरिंग में पांच भारतीय नागरिक, मंगलवार देर रात व बुधवार को तड़के की गयी फायरिंग दो भारतीय महिलाओं की मौत हो गयी है. इसके अलावा कई दिनों से जारी फायरिंग में अबतक 50 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. पाकिस्तान की फायरिंग में कम से कम तीन भारतीय जवान भी घायल हो गये हैं. 2003 के बाद से पाकिस्तान की ओर से यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.
जम्मू कश्मीर में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात व बुधवार तड़के पाकिस्तान से 60 भारतीय चौकियों पर फायरिंग की गयी. इसके पहले मंगलवार को तड़के भी 40 चौकियों पर फायरिंग की गयी थी. उक्त अधिकारी के अनुसार, फायरिंग में आठ भारतीय नागरिक व एक बीएसएफ जवान भी जख्मी हो गया. घायल जवान अखनूर सेक्टर में एएसआइ के पद पर तैनात है. यह फायरिंग अभी भी जारी है.
फायरिंग सांबा, कठुआ, आरएसपुरा, अरनिया, अखनूर, मेंढर व बिंबरगली क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग लगातार जारी है. पाकिस्तान की इस कार्रवाई से जम्मू कश्मीर में 200 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन किये जाने के बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की कई चौकियों को नष्ट कर दिया.
खुफिया सूत्रों का कहना है कि भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 15 पाकिस्तानी सैनिकों के ढेर होने की खबर है. हालांकि पाकिस्तान मीडिया में अबतक उसके सैनिकों के मारे जाने की खबरें नहीं आयी हैं. इधर, दोनों देशों के बीच जारी तनाव के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून के प्रवक्ता ने कहा है कि महासचिव ने दोनों देशों को कूटनीति और आपसी संवाद के जरिये इस मामले को सुलझाने की अपील की है.
उधर, मंगलवार को रक्षामंत्री अरुण जेटली के घर तीनों सेना के प्रमुखों ने उनके साथ बैठक कर ताता हालात की समीक्षा की. रक्षामंत्री ने सेना को साफ निर्देश दिया कि पाकिस्तानी गोलीबारी का वे मुंहतोड़ जवाब दे. आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने एलओसी के हालात से भी रक्षामंत्री को वाकिफ कराया है. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब स्वयं इस मामले की समीक्षा कर हालात का जायजा लेंगे. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के साथ फ्लैग मीटिंग से भी इनकार कर दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel