14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्‍वच्‍छ भारत अभियान: अनिल अंबानी ने की चर्च गेट स्‍टेशन की सफाई, कई हस्तियों को किया आमंत्रित

मुंबई : उद्योगपति अनिल अंबानी ने स्वच्छता अभियान के तहत चर्च गेट स्टेशन पर सफाई की. अंबानी अपने मित्रों के साथ तड़के सुबह सफाई के लिए हाथ में झाडू लेकर निकले. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री जी ने मेरा नाम इस अभियान के तहत लिया. अनिल अंबानी ने […]

मुंबई : उद्योगपति अनिल अंबानी ने स्वच्छता अभियान के तहत चर्च गेट स्टेशन पर सफाई की. अंबानी अपने मित्रों के साथ तड़के सुबह सफाई के लिए हाथ में झाडू लेकर निकले. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री जी ने मेरा नाम इस अभियान के तहत लिया. अनिल अंबानी ने इस अभियान में कई जाने मानी हस्तियों को जुडने का अग्रह किया था. इनमें मेरी कॉम, अमिताभ बच्चन एवं सानिया मिर्जा शामिल हैं.

उन्होंने इस अभियान से नौ लोगों का जुड़ने की अपील की. इनमें महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टर नगार्जुन, शोभा डे ,शेखर गुप्ता, मैरी कॉम के नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को जुड़ने की अपील की थी. मोदी ने नौ मशहूर हस्तियों का नाम लिया था और उन्हें इस अभियान को आगे बढाने में आगे आने को कहा था. इनमें अंबानी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फिल्म अभिनेता सलमान खान एवं प्रियंका चोपडा को आमंत्रित किया था.

प्रधानमंत्री की अपील के बाद अंबानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी की तरफ से स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने को लेकर आमंत्रित किये जाने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मुहिम में स्वयं को समर्पित करता हूं और स्वच्छ भारत मुहिम के लिये मुझसे जुड़ने के लिये नौ अन्य भारतीयों को न्यौता दूंगा.’’

मोदी ने अनिल अंबानी की स्‍वच्‍छता अभियान से जुडने की पहल को लेकर ट्विटर पर लिखा ‘श्री अनिल अंबानी की बेहतरीन पहल. जिन्होंने अपने दोस्तों के साथ मुंबई का चर्चगेट स्टेशन साफ किया.’

सूत्रों के अनुसार अंबानी ने जिन अन्य लोगों को नामित किया है उनमें स्तंभकार शोभा डे, जाने-माने पत्रकार शेखर गुप्ता, गीतकार प्रसून जोशी, अभिनेता हृतिक रोशन, तेलुगु फिल्मों के महशूर अभिनेता नागाजरुन और रनर्स क्लब ऑफ इंडिया शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें