10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू : पाकिस्‍तान ने एक बार फिर भारतीय सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी. जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्‍टर में पाक सेना ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. पाक सेना की गोलीबारी का भारतीय जवानों ने भी प्रभावी ढंग से जवाब दिया. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने यहां कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब […]

जम्मू : पाकिस्‍तान ने एक बार फिर भारतीय सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी. जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्‍टर में पाक सेना ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. पाक सेना की गोलीबारी का भारतीय जवानों ने भी प्रभावी ढंग से जवाब दिया.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने यहां कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब 8 बजे पुंछ जिले के बलनोई उप सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारत की अग्रिम चौकियों पर बिना किसी उकसावे के भारी गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इलाके से मिली आखिरी जानकारी तक किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं थी.

एक अक्तूबर के बाद से जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर यह संघर्ष विराम उल्लंघन की दसवीं घटना है. पुंछ में संघर्ष विराम उल्लंघन की सात घटनाएं और जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऐसी तीन घटनाएं हुई हैं.

* एक महीने में 10वीं बार सीजफायर का किया उल्‍लंघन

पाकिस्‍तान अपनी गलतियों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर से वह लगातार भारतीय सीमा पर गोलीबारी जारी रखे हुए है. पाक सेना की ओर से यह 10 वीं बार सिजफायर का उल्‍लंघन किया गया है.

पाकिस्तानी सैनिकों ने कल पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार दागे जिसका भारतीय सेना ने उचित जवाब दिया था. गत तीन अक्तूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. उन्होंने नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम इलाकों एवं गांवों और कश्मीर घाटी के गुलमर्ग सेक्टर और जम्मू क्षेत्र के पुंछ एवं जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की जिनमें एक लडकी मारी गयी और छह अन्य घायल हो गए.

गत एक और दो अक्तूबर को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिससे छह लोग घायल हुए थे और कुछ घरों को क्षति पहुंची थी. दो अक्तूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम इलाकों की सीमांत बस्तियों को निशाना बनाकर उनपर मोर्टार दागे थे और गोलीबारी की थी जिससे छह नागरिक घायल हो गए थे. हाल के महीनों में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर 100 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

* गृह मंत्री ने दी है चेतावनी

पाकिस्‍तान की ओर से जारी सीजफायर के उल्‍लंघन मामले में नरेंद्र मोदी सरकार ने कड़ा रूख अख्‍तीयार कर लिया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कल एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर का लगातार उल्‍लंघन किया जा रहा है, अब उसे सफेद झंडा नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि गोली चलायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें