Advertisement
भाजपा-शिवसेना युति कायम है, कायम रहेगी : सामना
मुंबई : विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा के प्रति गरम तेवर दिखाने वाली शिवसेना के तेवर नरम हो गये हैं. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में आज भाजपा के साथ अपने रिश्तों के महत्व का उल्लेख किया है. सामना ने लिखा है कि भाजपा-शिवसेना गंठबंधन ही देश और राज्य की समस्याओं का समाधान […]
मुंबई : विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा के प्रति गरम तेवर दिखाने वाली शिवसेना के तेवर नरम हो गये हैं. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में आज भाजपा के साथ अपने रिश्तों के महत्व का उल्लेख किया है. सामना ने लिखा है कि भाजपा-शिवसेना गंठबंधन ही देश और राज्य की समस्याओं का समाधान कर सकता है. सामना ने आज लिखा है कि भाजपा-शिवसेना गंठबंधन कायम है और कायम रहेगा. पत्र ने मंगलवार के भाजपा-शिवसेना नेताओं के साझा प्रेस कान्फ्रेंस का हवाला देते हुए लिखा है कि दोनों पार्टियों का गठजोड़ अभेद्य है और रहेगा.
सामना ने लिखा है कि कल दोनों दलों के बीच बातचीत में शिवसेना ने भाजपा के सामने सीट बंटवारे का नया फामरूला दिया, जिस पर भाजपा ने स्वीकृति दी है. पत्र के अनुसार, देर रात भी दोनों पक्ष के नेताओं के बीच बातचीत हुई है. इसमें शिवसेना ने भाजपा को अधिक सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव दिया, जिसे भाजपा ने स्वीकार कर लिया है. पत्र के अनुसार, भाजपा-शिवसेना के बीच सुलह के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के भय भवानी-जय शिवानी व माझा महाराष्ट्र-भगवा महाराष्ट्र के नारे लगाये.
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले यानी मंगलवार को शिवसेना ने भाजपा का नाम लिए बिना सामना के माध्यम से उस पर हमला किया था. पत्र में लिखा गया था कि दावेदारी करने वालों को जमीनी हकीकत का भी आकलन करना चाहिए. सामना में लिखा गया था कि ऐसे रथ की सवारी की जा रही है, जिसके घोड़े ही निकम्मे हैं. दोनों दलों के बीच पिछले कई दिनों से सीट बंटवारे को लेकर कलह चल रही थी, जिस पर मंगलवार को विराम लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement