15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

151 सीटें खुद रखने और 119 सीट ही भाजपा को देने की जिद्द पर अड़ी शिवसेना

मुंबई : महाराष्‍ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच गंठबंधन टूट के कगार पर है. दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर अभी तक कोई भी सहमती बनती नजर नहीं आ रही है. आज इसी मामले को लेकर शिवसेना कार्यकारी समिति की बैठक हो रही है. बैठक में भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे को […]

मुंबई : महाराष्‍ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच गंठबंधन टूट के कगार पर है. दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर अभी तक कोई भी सहमती बनती नजर नहीं आ रही है. आज इसी मामले को लेकर शिवसेना कार्यकारी समिति की बैठक हो रही है. बैठक में भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है. इधर भाजपा के साथ गंठबंधन को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बयान आया है. उद्धव ने कहा है कि भाजपा के साथ बने रहने या नहीं रहने पर वह जिम्‍मेदारी के साथ फैसला लेंगे.

* केंद्र में भाजपा और राज्‍य में हमें मौका दें : उद्धव

उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उन्‍हें कमजोर नहीं समझें. हममें भी क्षमता है कुछ करने का. उद्धव ने कहा कि मेरी पार्टी ने मुझे सीटों के बटवारे को लेकर अधिकृत किया है. मैं अपनी पार्टी को निराश नहीं करुंगा और पूरी जिम्‍मेदारी के साथ गंठबंधन पर फैसला लूंगा. उन्‍होंने कहा केंद्र में भाजपा की सरकार है और अब राज्‍य में उन्‍हें मौका दिया जाना चाहिए. उद्धव ने‍ कहा मैं गंठबंधन को बचाने की अंतिम प्रयास कर रहा हूं.

* शिवसेना ने दिया भाजपा को नया फार्मूला

इधर पार्टी कार्यकारी समिति की बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को एक नया प्रस्‍ताव दिया है. नये फॉर्मूले में शिवसेना ने 151 सीटें खुद और भाजपा को मात्र 119 सीटें देना का प्रस्‍ताव दिया है. साथ ही अन्‍य को 18 सीटें देने का फैसला लिया है.

* दिल्‍ली में भाजपा नेताओं की बैठक

इधर इसी मामले को लेकर मुंबई में भाजपा नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं. संभवत: आज महाराष्‍ट्र में शिवसेना के साथ गंठबंधन पर फैसला भाजपा फैसला ले लेगी. गौरतलब हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्‍ट्र में शिवसेना और भाजपा के साथ सीटों को लेकर रस्‍साकशी जारी है. दोनों ओर से नये-नये प्रस्‍ताव एक-दूसरे को भेजे जा रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई सहमती नहीं बन पायी है. शिवसेना जहां भाजपा को 125 सीटें देने के लिए तैयार है वहीं भाजपा 135 सीटों की मांग पड़ बड़ी हुई है. अगर दोनों पार्टियों के बीच जारी गतिरोध समाप्‍त नहीं होता है तो 25 सालो से चली आ रही भाजपा-शिवसेना के बीच गंठबंधन खतरे में आ सकती है.

* अमित शाह ने शिवसेना को दिया था अल्‍टीमेटम

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने महाराष्‍ट्र में सीटों को लेकर जारी गतिरोध के बाद शिवसेना को अल्‍टीमेटम दे डाला था. उन्‍होंने उद्धव को चेतावनी देते हुए कहा था कि जल्‍द-से-जल्‍द फैसला लें नहीं तो भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लडेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें