सिबसागर : असम के सिबसागर जिले के कानोबाडी में आज यूएलएफए (आई) के उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन ट्रकों में सवार होकर चौथे राजपूत रेजिमेंट के जवान नहरकटिया की ओर जा रहे थे. उसी समय सुबह लगभग सात बज कर 30 मिनट पर उग्रवादियों ने खेरबाडी तिनियाली में दो चाय बगानों के बीच दो आईईडी विस्फोट कर दिया.
उन्होंने बताया कि एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया. विस्फोट में एक ट्रक को भी नुकसान पहुंचा है. आईईडी का विस्फोट रिमोट कंट्रोल से कराया गया. धटनास्थल से एक बैग भी मिला है. बम विशेषज्ञों के परीक्षण के बाद बैग के अंदर रखी चीजों के बारे में पता चल सकेगा.
उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण सड़क के दोनों किनारे स्थित चाय बगान के कई चाय के पौधे झुलस गये हैं. स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि बम विस्फोट की आवाज आधे किलोमीटर दूर तक सुनी गई. परेश बरुआ के नेतृत्व वाली यूएलएफए (आई) ने मीडिया को एक ईमेल भेज कर विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.