नयी दिल्ली : सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से आज जोरदार झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने रंजीत सिन्हा से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. कोर्ट ने सीबीआई निदेशक से कहा, जो भी आप हमें बताना चाहते हैं, हमें साफ-साफ बताएं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीबीआई निदेशक के खिलाफ जो कुछ कहा गया है वह बहुत गंभीर है और वह यह नहीं कह सकते कि वह हलफनामा दाखिल नहीं करेंगे. इधर सीबीआई निदेशक सीलबंद लिफाफे में हलफनामा दाखिल करने पर राजी हो गये हैं. उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई निदेशक के घर में प्रवेश सूची का मूल रजिस्टर हासिल किया. सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि वह भूषण से उस स्रोत के बारे में बताने को कहे जिससे उन्हें ये सब दस्तावेज मिले.