24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने रंजीत सिन्‍हा से एक सप्‍ताह के अंदर जवाब मांगा

नयी दिल्‍ली : सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्‍हा को सुप्रीम कोर्ट से आज जोरदार झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने रंजीत सिन्‍हा से एक सप्‍ताह के अंदर जवाब मांगा है. कोर्ट ने सीबीआई निदेशक से कहा, जो भी आप हमें बताना चाहते हैं, हमें साफ-साफ बताएं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीबीआई निदेशक के खिलाफ जो […]

नयी दिल्‍ली : सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्‍हा को सुप्रीम कोर्ट से आज जोरदार झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने रंजीत सिन्‍हा से एक सप्‍ताह के अंदर जवाब मांगा है. कोर्ट ने सीबीआई निदेशक से कहा, जो भी आप हमें बताना चाहते हैं, हमें साफ-साफ बताएं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीबीआई निदेशक के खिलाफ जो कुछ कहा गया है वह बहुत गंभीर है और वह यह नहीं कह सकते कि वह हलफनामा दाखिल नहीं करेंगे. इधर सीबीआई निदेशक सीलबंद लिफाफे में हलफनामा दाखिल करने पर राजी हो गये हैं. उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई निदेशक के घर में प्रवेश सूची का मूल रजिस्टर हासिल किया. सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि वह भूषण से उस स्रोत के बारे में बताने को कहे जिससे उन्हें ये सब दस्तावेज मिले.

उच्चतम न्यायालय ने आईटीबीपी के 23 और सीबीआई के 4 अधिकारियों के नाम भी रिकॉर्ड में लिए जो सीबीआई निदेशक के आवास के द्वार पर ड्यूटी पर थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यदि हम सीबीआई निदेशक के खिलाफ प्रकथनों में दम पाते हैं तो हम मामले के लंबित रहने के दौरान उनके द्वारा लिए गए सभी फैसलों को रद्द कर देंगे. इस मामले पर आगे सुनवाई 15 सितंबर को की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें