नयी दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. सरकार गठन को लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्ठी लिखी है. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार नजीब जंग ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर दिल्ली में सरकार बनाने के लिए सबसे बड़ी पार्टी को आमंत्रित करने के लिए इजाजत मांगी है.
इधर खबर है कि इस मामले को लेकर राष्ट्रपति ने गृहमंत्रायल को चिट्ठी लिखी है. गृह मंत्रायल ने भी पुष्टि कर दी है कि राष्ट्रपति का पत्र उसे मिला है. केंद्र सरकार ने राजनीतिक चर्चा के बाद इस मामले पर विचार करने की बात कही है.

