10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयवाड़ा के नजदीक बनेगी आंध्रप्रदेश की नई राजधानी:चंद्रबाबू नायडू

हैदराबाद:आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की नई राजधानी विजयवाड़ा केनजदीक बनाए जाने की घोषणा की है. राज्य की नई राजधानी को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रहीं थी लेकिन इस घोषणा के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है. विधानसभा में विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे हल्लागुल्ला […]

हैदराबाद:आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की नई राजधानी विजयवाड़ा केनजदीक बनाए जाने की घोषणा की है. राज्य की नई राजधानी को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रहीं थी लेकिन इस घोषणा के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है.

विधानसभा में विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे हल्लागुल्ला के बीच नायडू ने कहा कि एक सितंबर को कैबिनेट ने बैठककर निर्णय लिया है कि नई राजधानी राज्य के केंद्र में विजयवाडा के नजदीक बनायी जाएगी.
सरकार राज्य में विकेंद्रीकृत विकास करेगी और तीन बडे शहरों के साथ ही 14 स्मार्ट शहर भी विकसित किए जाएंगे.उन्होंने कहा कि प्रस्ताव है कि इसके लिए जमीन का प्रबंध कैबिनेट की एक उपसमिति करेगी.
उन्होंने कहा, कैबिनेट का यह निर्णय जनता की इच्छाओं का ही प्रतिरुप है और यह केंद्र द्वारा नियुक्त की गई शिवराम कृष्णन समिति के पास विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की ओर से आई राय और विचारों की ही पुष्टि करता है.
चंद्रबाबू का मानना है कि विजयवाडा के पास राजधानी बनाने से राज्य के हर क्षेत्र के लोगों को वहां पहुंचने में आसानी होगी. नायडू के यह घोषणा करने से पहले विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही रोककर पहले शिवराम कृष्णन समिति की नई राजधानी संबंधी रिपोर्ट पर चर्चा कराने के लिए हंगामा किया था जिसके चलते सदन की कार्यवाही को 15 और 10 मिनट के लिए दो बार स्थगित करना पडा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें