नयी दिल्ली : जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर सोमवार रात बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ. इस आतंकी हमले में 7 जवान घायल हो गये. बताया जा रहा है कि पुलवामा जिले के पम्पोर हाइवे पर आतंकियों की ओर से सेना के जवान के काफिले पर हमला किया गया.सूत्रों के हवाले से खबर है कि हमला पाकिस्तान की ओर से किया गया है. गौरतलब हो कि पाक की ओर से रह-रह कर भारत पर हमला जारी है.
* पाकिस्तान ने भारतीय जवान को छोड़ा
दो दिन पहले चेनाब में बह कर पाकिस्तान पहुंचे भारतीय जवान को पाकिस्तान ने रिहा किया. पाक के इस दोस्ताना कार्रवाई से माना जा रहा था कि अब सीमा पार से हमले पर रोक लग सकता है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो सका. आये दिन पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर हमला जारी है.
* पाक ने किया फिर सीजफायर उल्लंघन
पाकिस्तान ने एक बार भारत के खिलाफ फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. रविवार रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में फायरिंग की गयी. पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत की आठ चौकियों पर फायरिंग की. इसमें भारत के दो जवान घायल हो गये.
पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठियों को सीमा पार कराने के लिए शायद यह कार्रवाई की गयी हो. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है. फायरिंग की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग अपने को घरों में भी सेफ नहीं मान रहे हैं.
* मोदी का आज कश्मीर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सियाचिन ग्लेशियर और काराकोरम की यात्रा पर हैं. जम्मू कश्मीर की अपनी इस दूसरी यात्रा में नरेंद्र मोदी कारगिल और लेह की यात्रा पर भी जायेंगे और एक पावर ट्रांसमिशन का उद्घाटन भी करेंगे.