नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में नवगठित आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शनिवार रात को तमाम कैबिनेट मंत्रियों को डिनर के लिए बुलाया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें अहम सरकारी फैसलों पर चर्चा हो सकती है. जानकारी के मुताबिक इस डिनर में आगामी तीन महीनों के लिए सरकार की प्राथमिकताओं और कार्यों पर चर्चा की जाएगी.
कैबिनेट मंत्री भी लेंगे शपथ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली को वैश्विक शहर बनाने के लिए रोडमैप बनाने पर भी चर्चा की जाएगी. बता दें कि दिल्ली में नवगठित आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल कल यानी 16 फरवरी को एतिहासिक रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ कैबिनेट मंत्रियों के भी शपथ लेने की बात कही जा रही है.
Delhi CM designate Arvind Kejriwal has invited cabinet minister designates for dinner today, to discuss government's priorities and tasks for the coming 3 months, and to focus on the roadmap to make Delhi a global city. (file pic) pic.twitter.com/eRXZqjFkNp
— ANI (@ANI) February 15, 2020
आप की सत्ता में वापसी
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की 70 में से 62 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं भारतीय जनता पार्टी केवल 8 सीटें ही जीत सकी. हालांकि पिछली बार के मुकाबले बीजेपी ने पांच सीटें ज्यादा जीतीं. पिछली बार की तरह, इस बार भी कांग्रेस के खाते में शून्य ही आया. सस्ती बिजली पानी और मुफ्त यातायात जैसी सुविधाओं की बदौलत आम आदमी पार्टी ने सत्ता में वापसी की.