नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर सर गंगाराम अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. अस्पताल की ओर से कहा गया कि सोनिया गांधी के पेट में इंफेक्शन है. उनके मेडिकल टेस्ट किए जा चुके हैं और इलाज जारी है.
गौरतलब हो रविवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद जांच के लिए स्थानीय सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ अस्पताल में मौजूद रहे. शनिवार को लोकसभा में आम बजट के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष संसद में अनुपस्थित थीं.