28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CDS पर तिवारी और चौधरी की टिप्पणियों से कांग्रेस ने किया किनारा

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के संदर्भ में अपने दो वरिष्ठ नेताओं अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी की टिप्पणियों से वस्तुत: दूरी बनाते हुए बुधवार को कहा कि देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से उठाये गये किसी भी कदम का […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के संदर्भ में अपने दो वरिष्ठ नेताओं अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी की टिप्पणियों से वस्तुत: दूरी बनाते हुए बुधवार को कहा कि देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से उठाये गये किसी भी कदम का वह विरोध नहीं करती है.

पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने यह भी कहा कि अभी सीडीएस के तौर पर रावत के काम को देखना होगा और इससे पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, अगर कांग्रेस के किसी नेता ने कहा है, तो उस पर टिप्पणी नहीं करूंगी. सीडीएस का निर्णय भारत सरकार का है. हम आशा करते हैं कि वह अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. भारत सरकार देश की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कोई भी कदम उठायेगी, तो कांग्रेस उसका विरोध नहीं करेगी. सुष्मिता ने कहा, आगे पूरा देश देख पायेगा कि जनरल रावत कैसे काम करते हैं. इससे पहले इस विषय पर कुछ कहना सही नहीं होगा.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, बिपिन रावत जी के वैचारिक झुकाव का असर गैर राजनीतिक संस्था सेना पर नहीं पड़ना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था, बहुत ही अफसोस और पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि सीडीएस के संदर्भ में सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया है. इस निर्णय के दुष्प्रभाव के बारे में समय बतायेगा. उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख के पद से मंगलवार को सेवानिवृत्ति के बाद जनरल रावत ने नवगठित सीडीएस का पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति का आदेश सरकार ने सोमवार को जारी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें