17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन की बात में बोले पीएम मोदी, अराजकता और अस्थिरता को पसंद नहीं करता आज का युवा

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि नई पीढ़ी को अराजकता पसंद नहीं है और आने वाला दशक निश्चित तौर पर युवाओं और उनके सामर्थ्य के साथ देश के विकास का दशक होगा. आकाशवाणी पर प्रसारित वर्ष 2019 के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि नई पीढ़ी को अराजकता पसंद नहीं है और आने वाला दशक निश्चित तौर पर युवाओं और उनके सामर्थ्य के साथ देश के विकास का दशक होगा. आकाशवाणी पर प्रसारित वर्ष 2019 के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘आने वाला दशक न केवल युवाओं के विकास का होगा, बल्कि, युवाओं के सामर्थ्य से देश का विकास करने वाला भी साबित होगा और भारत को आधुनिक बनाने में इस पीढ़ी की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है’.

‘व्यवस्था को पंसद करता है आज का युवा’

उन्होंने कहा कि खास बात ये है कि आज के युवा व्यवस्था को पसंद करते हैं, हालांकि कभी-कभी वे बैचैन भी होते हैं. मोदी ने कहा, ‘‘युवा व्यवस्था का अनुसरण भी करना पसंद करते हैं और कभी कहीं व्यवस्था ठीक ढंग से जवाब न दे, तो वे बैचेन भी हो जाते हैं और हिम्मत के साथ व्यवस्था से सवाल भी करते हैं. उन्होंने कहा, मैं इसे अच्छा मानता हूं. हमारे देश के युवाओं को अराजकता से नफरत है. अव्यवस्था, अस्थिरता से भी उनको बड़ी चिढ़ है. वे परिवारवाद, जातिवाद, अपना-पराया, स्त्री-पुरुष, इन भेद-भावों को पसंद नहीं करते हैं’.

‘नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन’

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब संशोधित नागरिकता कानून सहित कुछ अन्य मुद्दों पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है और कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप भी ले लिया. प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में कहा कि आने वाली 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर प्रत्येक युवा अपने दायित्व का चिंतन जरूर करे और इस दशक के लिए कोई संकल्प ले. उन्होंने कहा कि भारत को इस पीढ़ी से बहुत उम्मीद हैं. इन्हीं युवाओं को देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.

पीएम मोदी ने कहा कि तीन दिन के भीतर हम नए वर्ष के साथ ही नए दशक में भी प्रवेश करेंगे और इस दशक में देश के विकास को गति देने में वो लोग सक्रिय भूमिका निभायेंगे जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ है.

युवाओं को रॉक स्मारक स्थल जाने की सलाह

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कई ऐसी घटनाओं का जिक्र किया जब युवाओं ने अव्यवस्था को लेकर मुखरता से प्रतिक्रिया दी है और उसका वीडियो भी बनाकर दोषियों को उसका परिणाम भी याद दिलाया है. उन्होंने कहा कि हमारी नई पीढ़ी एक नए सिस्टम, एक नई व्यवस्था, एक नए युग, एक नए विचार का मूर्तरूप है. आज भारत बेसब्री से इस पीढ़ी की प्रतीक्षा कर रहा है. इन्हीं लोगों को देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. मोदी ने प्रेरणा लेने के लिए युवाओं से कन्याकुमारी में स्थित रॉक स्मारकस्थल भी जाने की अपील की. यहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था.

‘एल्युमनाई मीट ने दिया है समाज में योगदान’

प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में युवाओं को कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पूर्व छात्रों के जमावड़े ‘एल्युमनाई मीट’ में भी जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकियों ने समाज में योगदान दिया है. उन्होंने इस दौरान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भैरवगंज स्वास्थ्य केंद्र का उदाहरण दिया जहां हजारों लोग स्वास्थ्य जांच शिविर में आए और स्थानीय के. आर उच्च विद्यालय एल्युमनाई मीट की शुरुआत की.

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वह ‘स्वदेशी’ को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पाद खरीदें. मोदी ने संसद सत्र में ज्यादा काम करते हुए पिछले 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सांसदों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नया साल और नया दशक अपने साथ नई ऊर्जा, नए संकल्प और नया उत्साह लाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें