24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सिंगापुर के पीएम की सैलरी 96 लाख, पीएम मोदी की 1.66 लाख

नयी दिल्‍ली : दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले राष्ट्र प्रमुखों में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग का नाम सबसे आगे है. भारत के प्रधानमंत्री मोदी सूची में शामिल राष्ट्राध्यक्षों में कहीं नहीं हैं. ली सियन लूंग की सालाना सैलरी 19.20 करोड़ रुपये है, तो प्रधानमंत्री मोदी को एक साल में 19.92 लाख […]

नयी दिल्‍ली : दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले राष्ट्र प्रमुखों में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग का नाम सबसे आगे है. भारत के प्रधानमंत्री मोदी सूची में शामिल राष्ट्राध्यक्षों में कहीं नहीं हैं. ली सियन लूंग की सालाना सैलरी 19.20 करोड़ रुपये है, तो प्रधानमंत्री मोदी को एक साल में 19.92 लाख रुपये वेतन के रूप में मिलता है. तनावग्रस्त हांग कांग की चीफ एग्जीक्यूटिव कैरी लैम की सालाना आय करीब 4.07 करोड़ रुपये है. तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति उली मौरर हैं. उन्हें वेतन के रूप में सालाना करीब 3.46 करोड़ रुपये मिलते हैं.

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. ट्रंप की सालाना आय करीब 39.03 लाख रुपये है, जो पीएम मोदी से करीब-करीब दोगुना है. एक रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप अपनी पूरी सैलरी दान कर देते हैं, क्योंकि उन्होंने चुनाव के समय ऐसा करने का वादा किया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सालाना आय करीब 10.91 लाख है.
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति सूची में चौथे स्थान पर, इमरान को मिलते हैं 90 हजार रुपये प्रति माह
नामली सियन लूंग
पद प्रधानमंत्री सिंगापुर
वार्षिक वेतन11.54
(करोड़ रुपये में)
जीडीपी 62.25
(लाख रुपये)
नामकैरी लैम
पद सीइ, हॉन्ग कॉन्ग
वार्षिक वेतन4.07
(करोड़ रुपये में)
जीडीपी 40.93
(लाख रुपये)
नामउली मौरर
पद राष्ट्रपति,स्विट्जरलैंड
वार्षिक वेतन3.46
(करोड़ रुपये में)
जीडीपी 40.49
(लाख रुपये)
नामडोनाल्ड ट्रंप
पद राष्ट्रपति, अमेरिका
वार्षिक वेतन2.86
(करोड़ रुपये में)
जीडीपी 39.03
(लाख रुपये)
नामस्कॉट मॉरिसन
पद प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया
वार्षिक वेतन2.71
(करोड़ रुपये में)
जीडीपी 33.38
(लाख रुपये)
नामएंजेला मर्केल
पद चांसलर, जर्मनी
वार्षिक वेतन2.65
(करोड़ रुपये में)
जीडीपी 33.50
(लाख रुपये)
नामजेसिंडा अर्डर्न
पद प्रधानमंत्री, न्यूजीलैंड
वार्षिक वेतन2.43
(करोड़ रुपये में)
जीडीपी 25.27
(लाख रुपये)
नामऔलद गजौनी
पद राष्ट्रपति, मॉरिटानिया
वार्षिक वेतन2.62
(करोड़ रुपये में)
19.92 लाख मोदी की सालाना सैलरी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी 19.92 लाख रुपये सालाना है. अक्तूबर 2019 में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018 के लिए अपनी वार्षिक आय भी इतनी ही बतायी थी. वहीं, राष्ट्रपति को 1.50 लाख रुपये प्रति माह दिये जाते हैं. भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी मार्च 2019 के अनुसार करीब 1.46 लाख रुपये है.
90951 लाख/महीना
इमरान खान
प्रधानमंत्री पाकिस्तान
97961 लाख/महीना
शेख हसीना
प्रधानमंत्री
बांग्लादेश
1.31 लाख/महीना
शी जिनपिंग
राष्ट्रपति चीन
44085 लाख/महीना
गोटाबाया राजपक्षे
राष्ट्रपति
श्रीलंका
53959 लाख/महीना
केपी शर्मा ओली
प्रधानमंत्री नेपाल
सभी आंकड़े रुपये/महीना में
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें