नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र जब इस सप्ताह शुरु हुआ तो संसद में हैदराबाद रेपकांड पर चिंता जतायी गयी. सभी दलों के नेता एक सुर में इस जघन्य कांड की निंदा करते नजर आये. पहले राज्यसभा में और फिर दोपहर 12 बजे लोकसभा में इसपर चर्चा हुई. पढ़ें लाइव अपडेट-
-कांग्रेस नेता ने अधीर रंजन चौधरी ने आज कॉर्पोरेट टैक्स कटौती पर चर्चा के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को निर्बला कह दिया, जिसके कारण लोकसभा में हंगामा शुरु हो गया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, आपके लिए आदर हो है लेकिन कभी-कभी सोचता हूं कि आपको निर्मला सीतारमण की जगह निर्बला सीतारमण कहना ठीक होगा की नहीं. आप मंत्री पद पर तो हैं, लेकिन जो आपके मन में है वो कह भी पाती है या नहीं. अधीर रंजन के पीएम मोदी और अमित शाह को घुसपैठिया कहने पर भी संसद में खूब हंगामा हुआ है और उनसे माफी की मांग की गयी है.
AR Chowdhury, Congress in Lok Sabha: Aapke liye respect toh hai lekin kabhi kabhi sochta hu ki aapko Nirmala Sitharaman ki jagah 'Nirbala' Sitharaman kehna theek hoga ke nahi. Aap mantri pad pe toh hai lekin jo aapke man mein hai wo keh bhi paati hai ya nahi. pic.twitter.com/vVbmtpEUYK
— ANI (@ANI) December 2, 2019
* झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने GDP पर कहा, यह 1934 में आया, इससे पहले कोई GDP नहीं था. केवल GDP को बाइबल, रामायण या महाभारत मान लेना सत्य नहीं. उन्होंने कहा GDP का भविष्य में कोई बहुत ज्यादा उपयोग नहीं होगा.
उन्होंने आगे कहा, आज का नया सिद्धांत है कि स्थायी आर्थिक कल्याण आम आदमी का हो रहा है कि नहीं. GDP से ज्यादा जरूरी है कि सतत विकास हो रहा है कि नहीं.
Nishikant Dubey, BJP MP in Lok Sabha: Aaj ki nai theory hai ki sustainable economic welfare aam aadmi ka ho raha hai ke nahi ho raha. GDP se zyada important hai ke sustainable development, happiness ho raha hai ke nahi ho raha. https://t.co/GE0LNeyLO6
— ANI (@ANI) December 2, 2019
-कत्थक नृत्यांगना और राज्यसभा सांसद सोनल मान सिंह ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर कहा कि मैं ऐसी घटनाओं से शर्मिंदा हूं. उन्होंने कहा कि दुखद यह है कि ऐसी घटनाएं पूरे देश से सामने आ रही हैं. बावजूद इसके सरकार, पुलिअ और समाज उदासीन है, हर बार कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है आखिर ऐसी घटनाएं कब रूकेंगी.
-महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्रीराजनाथ सिंह, हम ऐसा कानून बनाने को तैयार हैं, जिसपर पूरा संसद सहमत हो
-हैदराबाद गैंगरेप मामले में लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद UKN रेड्डी ने कहा कि इस घटना के दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करवाकर फांसी दी जाये.
-राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर कहा कि आज जरूरत इस बात की नहीं है कि हम एक नया बिल लेकर आयें.उन्होंने कहा कि इन बुराइयों को खत्म करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक कौशल और मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है.
-हैदराबाद रेपकांड पर चर्चा में शामिल होते हुए जया बच्चन ने कहा कि ऐसे अपराध के दोषियों को जनता के हवाले कर देना चाहिए, ताकि वे उन्हें सही सजा दें. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जबकि सरकार से जनता सही और सटीक समाधान चाहती है.
Rajya Sabha MP Jaya Bachchan: These type of people (the accused in rape ) need to be brought out in public and lynched https://t.co/2QcQh1FugY
— ANI (@ANI) December 2, 2019
-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह मुद्दा ऐसा है जिसपर पूरा देश चिंतित है. सिर्फ कानून बना देने से बच्चियों को सुरक्षा नहीं मिलेगी. हमें दोषियों से सख्ती से निपटना होगा.
GN Azad, Congress in Rajya Sabha, on rape&murder of veterinary doctor: No govt or leader would want that such incident occurs in their state.This problem can't be solved by just making laws. To eradicate such acts, there's a need that we take a stand together against such crimes. pic.twitter.com/wMLiwW6xhL
— ANI (@ANI) December 2, 2019
– लोकसभा अध्यक्ष ने कहा देश में जो हो रहा है उससे संसद भी चिंतित है, 12 बजे हैदराबाद रेपकांड पर होगी चर्चा.
The issue of rape and murder of Telangana woman veterinarian raised in Lok Sabha; Speaker Om Birla says,"Desh mein jo ghatnayein ghat rahi hain uspe Sansad bhi chintit hai. I have given permission for discussion on this after Question Hour". pic.twitter.com/26yMgouKEw
— ANI (@ANI) December 2, 2019