21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक: कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, आरोपी पुलिस की हिरासत में

मैसूर: कांग्रेस विधायक तनवीर सैत पर एक व्यक्ति ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उन पर ये हमला ऐसे वक्त में हुआ जब वो मैसूर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. घटना रविवार देर रात की है. पुलिस ने हमला करने वाले की पहचान 20 साल के फरहान के तौर पर […]

मैसूर: कांग्रेस विधायक तनवीर सैत पर एक व्यक्ति ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उन पर ये हमला ऐसे वक्त में हुआ जब वो मैसूर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. घटना रविवार देर रात की है. पुलिस ने हमला करने वाले की पहचान 20 साल के फरहान के तौर पर की है. फिलहाल हमले का कारण पता नहीं चल पाया है.

एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे तनवीर

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक मैसूर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे तभी 20 वर्षीय फरहान ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में तनवीर को अधिकांश चोटें गर्दन के पास लगी है. हमले के बाद उनका काफी खून बहने लगा और वो बेहोश होकर नीचे गिर पड़े. वहां मौजूद लोगों ने उनको तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

समर्थकों ने हमलावर मौके से पकड़ लिया

हमला करने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद तनवीर सैत के समर्थकों ने उसको पकड़ लिया. पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई भी की गयी. बाद में पुलिस के आने पर उसे सौंप दिया गया. पुलिस फिलहाल फरहान से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश जारी है कि आखिर इस हमले के पीछे मकसद क्या था. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मैसूर के पुलिस कमिश्नर टी बालकृष्ण भी पहुंचे.

उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक पर हमला

ये पहला मौका नहीं है जब किसी कांग्रेस विधायक पर हमला हुआ हो. अभी हाल ही में उत्तराखंड में केदारनाथ से कांग्रेस के विधायक मनोज रावत पर जानलेवा हमला हुआ था.. उनको एक शख्स ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की थी. हैरानी की बात है कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर ये हमला हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें