नयी दिल्ली : कांग्रेस हरियाणा के दिग्गज नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी की कर्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से शनिवार को मुलाकात की.
मुलाकात के बाद हुड्डा ने पत्रकारों से बात की और कहा कि सोनिया जी हरियाणा में पार्टी के प्रदर्शन से खुश हैं. जेजेपी द्वारा भाजपा को सपॉर्ट करने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वोट किसी की, सपॉर्ट किसी की, लोग समझ चुके हैं.
VIDEO
#WATCH Delhi: Congress leader Bhupinder Singh Hooda leaves after meeting Sonia Gandhi, says 'She said it was a good performance, she is happy.' #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/c9SKksOpRB
— ANI (@ANI) October 26, 2019

