21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरविंद सिंह को मिली AAI की कमान, सुखबीर सिंह संधू होंगे NHAI प्रमुख

नयी दिल्ली : केंद्र ने कई अधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद सिंह को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का चेयरमैन और सुखबीर सिंह संधू को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, सिंह फिलहाल अपने कैडर […]

नयी दिल्ली : केंद्र ने कई अधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद सिंह को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का चेयरमैन और सुखबीर सिंह संधू को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का प्रमुख नियुक्त किया गया है.

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, सिंह फिलहाल अपने कैडर राज्य महाराष्ट्र में कार्यरत हैं. उन्हें भारतीय एएआई के प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया है. संधू उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह फिलहाल मानव संसाधन मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं. उन्हें एनएचएआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. नागेंद्र नाथ सिन्हा की सीमा प्रबंधन विभाग में सचिव पद पर नियुक्ति के बाद यह पद खाली हुआ है.

आदेश के अनुसार, फिलहाल कैडर राज्य केरल में कार्यरत जी कमला वी राव को भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) लिमिटेड का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार तिवारी भारतीय मानक ब्यूरो में महानिदेशक होंगे. ब्यूरो उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव देबाश्री मुखर्जी को जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले जल संसाधन विभाग के नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वह टी राजेश्वरी का स्थान लेंगी, जिन्हें सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. दूरसंचार विभाग में संयुक्त सचिव अमित यादव को विदेश व्यापार महानिदेशालय में महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

आदेश के अनुसार, राकेश सरवाल उच्च शिक्षा विभाग में संधू की जगह अतिरिक्त सचिव होंगे. मध्य प्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष उपाध्याय को बिजली मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है. अभी वह बिजली मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के संजय मूर्ति वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा विकास निगम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक होंगे.

अपने कैडर राज्य बिहार में कार्यरत केशव कुमार पाठक को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीन आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एवं संरचना विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के मोजेज चलाई पूर्वोत्तर परिषद सचिवालय में सचिव होंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी में संयुक्त सचिव एस गोपालकृष्णन को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय में संयुक्त सचिव रचना शाह इसी विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगी.

वहीं, बी श्रीनिवास को कृषि विभाग के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग एवं संरचना विकास निगम लिमिटेड में निदेशक सत्यव्रत साहू भूमि संसाधन विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगे. आईएएस अधिकारी विजेंद्र राष्ट्रीय लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक होंगे. वह फिलहाल रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel