8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे बोर्ड का होगा पुनर्गठन, 25 फीसदी सदस्य घटाने की तैयारी!

नयी दिल्ली : रेलवे ने 200 सदस्यों वाले रेलवे बोर्ड में 25 फीसदी कटौती करके इसका आकार घटाकर 150 तक करने की योजना बनायी है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. रेलवे बोर्ड की दक्षता बढ़ाने के लिए उसके आकार को कम करने की योजना काफी लंबे समय से चल रही थी. इसका प्रस्ताव […]

नयी दिल्ली : रेलवे ने 200 सदस्यों वाले रेलवे बोर्ड में 25 फीसदी कटौती करके इसका आकार घटाकर 150 तक करने की योजना बनायी है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. रेलवे बोर्ड की दक्षता बढ़ाने के लिए उसके आकार को कम करने की योजना काफी लंबे समय से चल रही थी.

इसका प्रस्ताव वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पेश किया था. सरकार ने राष्ट्रीय परिवहन की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई का आकार कम करने का प्रस्ताव दिया था. एक सूत्र ने बताया,‘वर्तमान में बोर्ड में 200 अधिकारी हैं. इनमें से निदेशक स्तर के 50 अधिकारियों और इससे अधिक को जोनल रेलवे में स्थानांतरिक करके इसका आकार घटाकर 150 लोगों का किया जायेगा.’

सूत्र ने कहा, ‘यह काफी समय से लंबित है और ऐसा महसूस किया जा रहा था कि बहुत सारे लोग एक जैसा काम कर रहे हैं और दक्षता बढ़ाने के लिए जोन में वरिष्ठ अधिकारियों की आवश्यकता है.’ उन्होंने बताया कि इस योजना को शीघ्र ही अमल में लाया जायेगा. यह योजना रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश 100 दिन के एजेंडा का हिस्सा है और रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष वीके यादव की प्राथमिकता है.

गौरतलब है कि वर्ष 2015 में भारतीय रेलवे पर विवेक देबरॉय समिति ने भी अपनी रिपोर्ट में रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन की सिफारिश की थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमेशा देखा गया है कि रेलवे बोर्ड सहित रेलवे में कर्मचारियों की संख्या बहुत ज्यादा है. यह संगठन की दक्षता पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है.’ सूत्रों के अनुसार, रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन मंत्रालय की कायापलट की शुरुआत मात्र है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel