26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दक्षिण एशियाई देशों को बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक मानसिकता से आगे बढ़ना होगा : हसीना

नयी दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण एशियाई देशों को ‘बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक मानसिकता’ से आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि बहुलवाद क्षेत्र की ताकत रही है. वह यहां भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश बिम्सटेक, बीबीआईएम, बीसीआईएम और दक्षेस जैसे समूहों […]

नयी दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण एशियाई देशों को ‘बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक मानसिकता’ से आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि बहुलवाद क्षेत्र की ताकत रही है. वह यहां भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश बिम्सटेक, बीबीआईएम, बीसीआईएम और दक्षेस जैसे समूहों के साथ क्षेत्रीय सहयोग पर जोर देता रहा है. उन्होंने कहा कि संपर्क स्थापित करने से हमें एक-दूसरे के साथ सहयोग करने के लिए रास्ता मिलेगा. हसीना ने कहा कि पिछले दशक में कई उदात्त क्षेत्रीय विचारों के साथ पहले सामने आयीं जिनमें से कुछ सफल रहे जबकि कुछ नाकाम रहे. उन्होंने कहा, अगले दशक में हमें कुछ सिद्धांतों का पालन करना चाहिए. सर्वप्रथम हमें अपने समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए शांति, स्थिरता और सौहार्द सुरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए. हमें बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक मानसिकता से आगे बढ़ना चाहिए. बहुलवाद दक्षिण एशिया की ताकत रहा है.

हसीना ने कहा कि क्षेत्र के देशों को दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय, जातीय और भाषाई विविधता का जश्न मनाने में सक्षम होना चाहिए. उन्होंने कहा, दूसरी बात यह है कि हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि समाज में मौजूद असमानताएं और नहीं बढ़ें. उन्होंने कहा कि धन सृजन समावेशी होना चाहिए और इसे निचले स्तर तक पहुंचना चाहिए. बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने कहा कि अल्प विकसित देशों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए और सभी देशों के बीच आपसी विश्वास और सम्मान पर जोर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, हमें गलतफहमियों और गलत आशंकाओं पर काबू पाने की जरूरत है. हालांकि, उन्होंने इसकी विस्तार से चर्चा नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें