नयी दिल्ली: भारत में नशे का कारोबार फैलता जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरें इसकी पुष्टि करती है. चाहे वो राजधानी दिल्ली हो या फिर कोलकाता. नशे के कारोबारियों ने इसका व्यापक जाल बिछा दिया है.
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने बरामद किया ड्रग्स
पहली खबर कोलकाता से आ रही है जहां कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के नारकोटिक्स सेल ने कल नारकलडांगा पुलिस स्टेशन की सीमा से ब्राउन पाउडर बरामद किया है. पुलिस ने इसके साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
Kolkata: Narcotics Cell of Detective Department of Kolkata Police, arrested one person & seized packets of brownish powder suspected to be heroin under Narkeldanga police station limits, yesterday. #WestBengal pic.twitter.com/wzWy0dhzDf
— ANI (@ANI) September 24, 2019
दिल्ली में हेरोइन के साथ तीन लोग गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शालीमार बाग इलाके से 10 किलो हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 10 करोड़ रुपये है. गिरफ्तार आरोपियों से फिलहाल पूछताछ कर रही है.
Delhi Police Special Cell recovered 10 kg heroin worth Rs 40 crores in international market and arrested 3 people from Shalimar Bagh area on 20th September. pic.twitter.com/VwDIcYhF1f
— ANI (@ANI) September 24, 2019