10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google ने ‘बिल्ड फॉर डिजिटल इंडिया’ के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ किया MoU

नयी दिल्ली : प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने ‘बिल्ड फॉर डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम चालू करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ समझौता किया है. कंपनी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि यह कार्यक्रम इंजीनियरिंग छात्रों को एक ऐसा मंच उपलब्ध करायेगा, जहां वह सामाजिक समस्याओं से निबटने […]

नयी दिल्ली : प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने ‘बिल्ड फॉर डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम चालू करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ समझौता किया है. कंपनी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि यह कार्यक्रम इंजीनियरिंग छात्रों को एक ऐसा मंच उपलब्ध करायेगा, जहां वह सामाजिक समस्याओं से निबटने वाले प्रौद्योगिकी आधारित बाजार के लिए तैयार समाधान को विकसित कर सकेंगे.

बयान में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के हवाले से कहा गया है, ‘यह पहल न केवल देशभर के कॉलेज छात्रों को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि देश की कुछ बड़ी सामाजिक चुनौतियों के लिए कुछ अच्छे प्रौद्योगिकी समाधान भी पेश करेगी.’

कंपनी ने कहा कि इसके तहत देशभर से इंजीनियरिंग छात्रों को स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, स्मार्ट सिटी एवं अवसंरचना, महिला सुरक्षा, स्मार्ट परिवहन, पर्यावरण, दिव्यांगता एवं पहुंच और डिजिटल साक्षरता जैसे विषयों पर उनके विचार और समाधान पेश करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा.

बयान के मुताबिक, इसके तहत प्रतिभागी मशीन लर्निंग, क्लाउड और एंड्रॉयड जैसी नयी प्रौद्योगिकियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सीखने के अवसरों को लाभ उठा सकेंगे. गू्गल सबसे ज्यादा संभावना वाले उत्पाद एवं प्रोटोटाइप को उत्पाद डिजाइन, रणनीति और प्रौद्योगिकी में सिखाने वाले सत्र भी उपलब्ध करायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें