10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज पाकिस्तान मना रहा है स्वतंत्रता दिवस, भारत में टॉप सोशल मीडिया ट्रेंड #HappyBirthdayBeta

ट्‌विटर पर आज टॉप ट्रेंड में है #HappyBirthdayBeta और #BalochistanSolidarityDay. चौंकिए नहीं यह ट्रेंड आज इसलिए है क्योंकि आज पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है. इस अवसर पर भारत में कई लोग ट्‌वीट करके पाकिस्तान के लोगों को बधाई दे रहे हैं, कुछ ट्‌वीट मजाकिया हैं, तो कुछ चुटीले और कुछ भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर विचार […]

ट्‌विटर पर आज टॉप ट्रेंड में है #HappyBirthdayBeta और #BalochistanSolidarityDay. चौंकिए नहीं यह ट्रेंड आज इसलिए है क्योंकि आज पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है. इस अवसर पर भारत में कई लोग ट्‌वीट करके पाकिस्तान के लोगों को बधाई दे रहे हैं, कुछ ट्‌वीट मजाकिया हैं, तो कुछ चुटीले और कुछ भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर विचार करने के लिए पाकिस्तान को नसीहत देते हुए नजर आते हैं. #BalochistanSolidarityDay के जरिये भारत में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का अंग नहीं है, उसे आजाद करो.

Rakesh Pandey ने ट्‌वीट किया है- बलूचिस्तान पाकिस्तान का अंग नहीं है उसे फ्री करें.

https://twitter.com/RakeshP89883966/status/1161517270331547648?ref_src=twsrc%5Etfw

saurabh ने एक तसवीर ट्‌वीट किया है जिसके जरिये यह बताया जा रहा है कि पाकिस्तान किस तरह से बलूचिस्तान में सेना का आपरेशन चल रहा है, साथ ही बलूचिस्तान की आजादी की मांग भी की गयी है.

https://twitter.com/sam8737/status/1161510729121447936?ref_src=twsrc%5Etfw

#BalochistanSolidarityDay Pakistan launches fresh wave of military operations in Balochistan ….

हितेश पवार ने ट्‌वीट किया है- पाकिस्तान खुद पर ध्यान दो, पीओके हमारा है.

Ankita Srivastava लिखती हैं -हैप्पी बर्थडे बेटा-हमेशा याद रखो -दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.

कुमारी रत्ना ने ट्‌वीट किया है- एक बुद्धिमान व्यक्ति ने कहा है -औलाद नालायक निकल जाये तो उसे भूल जाना चाहिए.

https://twitter.com/kriratna/status/1161511421701763073?ref_src=twsrc%5Etfw

सलोनी ने ट्‌वीट किया है- हैप्पी बर्थडे बेटा, यह है पाकिस्तान की सच्चाई-आपने ब्लड बैंक छोड़कर हर बैंक से लोन ले रखा है.

https://twitter.com/kriratna/status/1161511421701763073?ref_src=twsrc%5Etfw

Rightist Ram ने ट्‌वीट किया है- हैप्पी बर्थडे बेटा, भीख मांगते रहो…

Divya Verma ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए लिखा है- आज भारत में #BalochistanSolidarityDay टॉप ट्रेंड में है. इसके जरिये यह कहा जा रहा है बलूचिस्तान पाकिस्तान में नहीं है.

https://twitter.com/ashikaqbal/status/1161513224044503040?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel