7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी ने की कई बातें साझा, कहा- 18 साल में यह मेरा पहला वेकेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के मशहूर शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ में सोमवार को एक अलग ही अंदाज में दिखे. डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित इस शो में पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम किस्सों के बारे में बताया. जब ग्रिल्स ने मोदी से उनकी जिंदगी के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के मशहूर शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ में सोमवार को एक अलग ही अंदाज में दिखे. डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित इस शो में पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम किस्सों के बारे में बताया. जब ग्रिल्स ने मोदी से उनकी जिंदगी के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि करीब 13 साल एक राज्य का सीएम था. इसके बाद देश की जनता ने पीएम बना दिया. यदि आप इसे कोई वेकेशन कहें, तो यह 18 साल में मेरा पहला वेकेशन है.

पीएम ने कहा कि प्रकृति से कभी डर नहीं होना चाहिए. जब मैं छोटा था, हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन हमारे पिता जी कुछ पोस्टकार्ड लेकर आते थे और रिश्तेदारों को बारिश की खबर देते थे. अब हमें समझ आता है कि बारिश की खबर देकर उन्हें संतोष होता था.
इससे पहले, ग्रिल्स से मुलाकात से पहले पीएम प्रसन्नता जाहिर करते हैं. जिम कॉर्बेट पार्क के बारे में पीएम बताते हैं कि यहां पहाड़, प्रकृति, नदी और तालाब शानदार है. कहा कि प्रकृति से संघर्ष करते हैं, तो यह खतरनाक होता है, लेकिन हम प्रकृति से संतुलन बना लेते हैं, तो वह भी हमारी मदद करती है. ये शो 180 देशों में प्रसारित हुआ.
जिंदगी को टुकड़ों में न सोचें युवा : पीएम
ग्रिल्स ने पीएम से पूछा कि क्या आप कभी नर्वस नहीं होते हैं? इस पर पीएम ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि नर्वस होना क्या होता है. मैं हर चीज में उम्मीद देखता हूं. युवाओं को कहना चाहता हूं कि हम जिंदगी को टुकड़ों में न सोचें. जीवन को पूर्णतया में देखें. इस तरह की नाव में बैठने वाले आप शायद पहले पीएम होंगे, इस पर मोदी कहते हैं कि उनका बचपन इसी तरह से बीता है.
डिस्कवरी चैनल पर मशहूर टीवी शो 180 देशों में हुआ प्रसारित
भारत में हर पौधे को भगवान माना जाता है
ग्रिल्स पीएम के साथ पेड़-पौधों पर चर्चा शुरू करते हैं. इस पर पीएम ने कहा कि भारत में हर पौधे को भगवान माना जाता है. भारत में साल में एक बार तुलसी की भगवान से शादी करते हैं और उसे परिवार का हिस्सा बनाते हैं.
हम अपने मजे के लिए प्रकृति का दोहन करते हैं. यहां से समस्या शुरू होती है. पीएम को चाकू से बनाया हुआ हथियार देते हुए ग्रिल्स ने कहा कि यह आपकी सुरक्षा के लिए है, इस पर मोदी ने कहा कि किसी को मारना मेरे संस्कार में नहीं है, लेकिन आपकी सुरक्षा के लिए इसे में अपने पास रख लेता हूं.
प्रकृति के साथ जुड़ाव मुझे संस्कार में मिले हैं
पीएम ने कहा कि मेरी दादी जी पढ़ी-लिखी नहीं थी. मेरे चाचा ने सोचा कि चूल्हा जलाने की लकड़ी का व्यापार करते हैं. इस पर मेरी दादी ने नाराजगी जतायी कि भूखे मर जायेंगे, लेकिन लकड़ी नहीं बेचेंगे. इसमें जीवन है. प्रकृति के साथ जुड़ाव मुझे संस्कार में मिले. कहा कि हम छोटे थे, तो साबुन के पैसे नहीं होते थे.
सर्दियों में जब ओस की बूंद का इस्तेमाल साबुन की जगह करते थे. यह प्रकृति के साथ हमारा सामंजस्य था. प्रकृति के साथ प्रेम करके कैसे जीना, प्रकृति से कुछ भी लेते हैं, तो सोचें कि 50 साल बाद जो बच्चा होगा, वह पूछेगा कि मेरे हक की हवा क्यों खराब कर रहे हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें