इंदौर : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वे अफजल गुरु का अधूरा काम पूरा करेंगे. यह सोच शर्मनाक और मूर्खतापूर्ण है, क्योंकि अफजल गुरु ने भारतीय संसद को बम धमाके से उड़ाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करने का षड़यंत्र रचा था.
नायडू ने इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि देश के 920 विश्वविद्यालयों में से कुछेक विश्वविद्यालय ही गलत कारणों के चलते खबरों में आते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में भोजन को लेकर अनर्गल विवाद पैदा किये जा रहे हैं तथा कुछ लोग बीफ फेस्टिवल और एंटी बीफ फेस्टिवल मना रहे हैं.