10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#AlvidaSushmaSwaraj ध्येय समर्पित व्यक्तित्व के रूप में आप सबकी स्मृति में रहेंगी : मोहन भागवत

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन को अकल्पनीय, अविश्वसनीय बताते हुए बुधवार को कहा कि एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल नेत्री, सक्षम एवं प्रभावी मंत्री, ध्येय समर्पित व्यक्तित्व के रूप में उनकी प्रतिभा हम सबकी स्मृति में सदा रहेगी. आरएसएस के सरसंघचालक […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन को अकल्पनीय, अविश्वसनीय बताते हुए बुधवार को कहा कि एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल नेत्री, सक्षम एवं प्रभावी मंत्री, ध्येय समर्पित व्यक्तित्व के रूप में उनकी प्रतिभा हम सबकी स्मृति में सदा रहेगी.

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी ने अपने शोक संदेश में कहा, सुषमा स्वराज जी का आकस्मिक निधन अत्यंत अकल्पनीय, अविश्वसनीय एवं दुखद समाचार है. यह अत्यंत वेदनादायक है. लगभग 45 वर्षों का उनका सामाजिक, राजनैतिक जीवन विविध दृष्टि से आदर्श और अनुकरणीय रहा है.

उन्होंने कहा कि एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल नेत्री, सक्षम एवं प्रभावी मंत्री, ध्येय समर्पित व्यक्तित्व के रूप में उनकी प्रतिभा हम सबकी स्मृति में सदा रहेगी. भागवत और भैय्याजी जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य की मर्यादाओं को समझकर अपने आप को भाग-दौड़ की राजनीति से मुक्त करते हुए सामाजिक कार्य में सहयोग करते रहने की इच्छा उन्होंने प्रकट की थी लेकिन इस दुखद घटना से हम सभी व्यथित हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में घटित ऐतिहासिक पहल से वे प्रसन्न थीं और यह उन्होंने हम से विदा लेते समय भी प्रकट किया. ऐसे परिवर्तन के काल में उनका स्वर्गवास अत्यंत असहनीय है. उन्होंने कहा, दुख की इस घड़ी में हम उनके सभी परिजनों के प्रति वेदनापूर्ण संवेदना प्रकट करते हैं. ईश्वर हम सभी को यह आघात सहने का बल प्रदान करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें