नयी दिल्ली: बीजेपी की कद्दावार नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक का एलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं सुषमा स्वराज के निधन पर हम सब दुखी हैं और इसलिए दिल्ली में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की जाती है.
Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia pay last respects to former External Affairs Minister and Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, at her residence in Delhi. pic.twitter.com/Esyqe37zM0
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दिल्ली की महिला पहली मुख्यमंत्री थीं सुषमा स्वराज
बता दें कि ग्याहरवीं लोकसभा में सुषमा स्वराज चुनकर आईं और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्हें दी गयीं. 12वीं लोकसभा में वे दोबारा दक्षिणी दिल्ली से चुनी गईं और एक बार फिर उन्हें वाजपेयी सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ दूरसंचार मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
इसी दौरान अक्टूबर साल 1998 में उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया और दिल्ली की मुख्यमंत्री नियुक्त की गईं. तब तक सुषमा दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. हालांकि इसके बाद हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी हार गई और सुषमा स्वराज एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति में लौट गईं.